Advertisement

मैच के बाद अनुष्का को यूं ढूंढ रहे थे विराट, वीडियो वायरल

बेंगलुरु में बीती रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच IPL मैच खेला गया.

विराट कोहली- अनुष्का शर्मा विराट कोहली- अनुष्का शर्मा
ऋचा मिश्रा
  • ,
  • 14 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

बेंगलुरु में बीती रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच IPL मैच खेला गया. इस मुकाबले को देखने बॉलीवुड दीवा अनुष्का शर्मा पहुंची थी. मिसेज कोहली यानी अनुष्का शर्मा टीम और अपने पति को विराट कोहली को चीयर करने पहुंची थीं. अनुष्का विराट के लिए लकी चार्म साबित हुईं और टीम ने मैच जीत भी लिया. लेकिन मैच खत्म होने के बाद फैंस ने विराट-अनुष्का के बीचु हुआ मजेदार नजारा कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

Advertisement

34 करोड़ के घर में नहीं, इतने लाख किराए के फ्लैट में रहते हैं विराट-अनुष्का

दरअसल मैच के बाद विराट कोहली मैच के बाद अनुष्का को ढूंढते नजर आए. उन्होंने फोन पर अनुष्का से बात की. आख‍िरकार विराट को दीवार के दूसरी तरफ अनुष्का दिखाई तो दीं लेकिन उनसे मिलना नहीं हो सका. ये मजेदार वीडियो सोशमीडिया पर वायरल हो गया है.

फ्लाइंग किस देकर अनुष्का ने कोहली को किया चि‍यर, देखें PHOTOS

बता दें शादी के बाद यह पहला मौका था जब अनुष्का मैदान पर विराट को चियर करने पहुंची थी. मैच के दौरान अनुष्का के साथ विपक्षी टीम की मालिक और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा भी दिखीं. प्रीति पंजाब टीम की मालिक हैं और अपनी टीम को चियर करने के लिए हर मैच में मैदान पर मौजूद रहती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement