Advertisement

विराट कोहली की फेसबुक पोस्ट देखकर भावुक हुए श्रीलंकाई

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली जितने शानदार बल्लेबाज हैं उससे कहीं ज्यादा अच्छे इंसान. लोग अक्सर मैदान पर आपा खोते देखकर उन्हें गैर-जिम्मेदार और बैड ब्वाय मान बैठते हैं लेकिन हकीकत इससे उलट है.

विराट कोहली,कुमार संगकारा, अजिंक्य रहाणे और अश्विन विराट कोहली,कुमार संगकारा, अजिंक्य रहाणे और अश्विन
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली जितने शानदार बल्लेबाज हैं उससे कहीं ज्यादा अच्छे इंसान. लोग अक्सर मैदान पर आपा खोते देखकर उन्हें गैर-जिम्मेदार और बैड ब्वाय मान बैठते हैं लेकिन हकीकत इससे उलट है.

जिंदादिल हैं कप्तान कोहली
कोहली अपनी आक्रामक बैटिंग और आक्रामक व्यवहार के इतर जिंदादिल और सीनियर्स का सम्मान करने के लिए भी जाने जाते हैं. इसका सबसे ताजा उदाहरण है कोलंबो के पी सारा ओवल मैदान पर खेला जा रहा भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच.

Advertisement

फेसबुक पर लिखा संदेश
इस टेस्ट मैच के शुरू होने की पूर्व संध्या पर विराट कोहली ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'कुमार संगकारा महान खिलाड़ी हैं. यह दौरा हमारे लिए भी भावनात्मक है. लेकिन टीम का फोकस साफ है. सब सफलता के भूखे हैं'

Kumar Sangakkara is a great player. It is an emotional tour for us also. But the team is focussed. Everyone is hungry for success: Virat Kohli

Posted by Virat Kohli on Wednesday, August 19, 2015
श्रीलंका की पहली पारी में जब कुमार संगकारा आउट हुए तो कोहली ने अपने फेसबुक पेज पर गार्ड ऑफ ऑनर की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'इस सीरीज का हिस्सा होना हम सबके लिए बेहद खास है. क्रिकेट का एक बेहतरीन खिलाड़ी रिटायर हो रहा है, एक युवा टीम होने के नाते ये हमारे लिए बेहद गर्व का क्षण है कि संगकारा के आखिरी टेस्ट मैचों में हमें उन्हें आदर देने का मौका मिला.'

It is a special occasion for us to be a part of this series. Such a legend of the game retiring, as a young side it is...

Advertisement
Posted by Virat Kohli on Friday, August 21, 2015
यही नहीं, जब संगकारा अपने क्रिकेट करियर की आखिरी पारी खेलकर जा रहे थे, विराट ने उन लम्हों की भी फोटोज अपने फेसबुक पेज पर शेयर की और लिखा,' 'टेस्ट में 12,400 रन, वनडे में, 14234 रन, 1382 रन टी20 में. क्रिकेट के खेल का महान प्रतिनिधि कुमार संगकारा'

12,400 Runs in Test Matches14,234 Runs in ODIs1382 Runs in T20IOne Great Ambassador for the game of Cricket, Kumar Sangakkara #IndVsSL

Posted by Virat Kohli on Saturday, August 22, 2015
टीम इंडिया के युवा कप्तान के इन संदेशों पर भारत-श्रीलंका के साथ ही तमाम अन्य देशों के क्रिकेट प्रेमियों ने भी अपने ज्ज्बात शेयर किए हैं और संगकारा के साथ ही कोहली की भी तारीफ की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement