Advertisement

स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने खरीदी 1.87 करोड़ की Audi A8L

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली अपने घर एक नई-नवेली कार लेकर पहुंचे हैं. कोहली की नई Audi A-8L W12 Quattro कार की कीमत 1.87 करोड़ रुपये है, जो सिर्फ 5.8 सेकेंड में 100 KM प्रति घंटा का स्पीड पकड़ सकती है.

अपनी नई ऑडी A8L कार के साथ विराट कोहली अपनी नई ऑडी A8L कार के साथ विराट कोहली
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली अपने घर एक नई-नवेली कार लेकर पहुंचे हैं. कोहली की नई Audi A-8L W12 Quattro कार की कीमत 1.87 करोड़ रुपये है, जो सिर्फ 5.8 सेकेंड में 100 KM प्रति घंटा का स्पीड पकड़ सकती है.

जर्मन लग्जरी कार ब्रांड ऑडी के इंडिया हेड जो किंग ने सोमवार को कोहली को इस लग्जरी कार की चाभी सौंपी. कोहली के पास पहले से ही ऑडी की R8, R8 LMX लिमिटेड एडिशन और Q7 कारें हैं, जिनकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है.

Advertisement

ये हैं कार से फीचर्स
ऑडी A-8L की बॉडी लाइट वेट होने के साथ स्टाइलिश भी है और स्ट्राइकिंग डिजाइन के अलावा यह एक लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन है. ऑडी A8L मॉडल तीन वेरिएंट में बाजार में उपलब्ध हैं. इसके 3.0 लीटर V6 डीजल, 4.2 लीटर V8 डीजल और 6.3 लीटर W12 पेट्रोल की कीमत बाजार में 1.17 करोड़ से 1.87 करोड़ (दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत) रुपये है.

कोहली ने जो कार खरीदी है वो इस वेरिएंट की सबसे टॉप मॉडल 6.3 लीटर W12 पेट्रोल है. इस कार में 6.3 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है. कार में 8 स्पीड गियरबॉक्स है. इसकी पावर 494 बीएचसपी और मैक्सिमम टॉर्क 625Nm है. कार में बैठने के लिए चार सीटें हैं.

कंपनी ने पिछले साल ही अपनी इस कार में कुछ नए फीचर अपडेट किए हैं. इनमें मै‍ट्रिक्स LED हेडलैंप और केबिन में कुछ बदलाव शामिल हैं. हाल ही बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी इस वैरिएंट की 4.2 लीटर V8 डीजल कार खरीदी है. ऑडी A8L 100 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है, जबकि इसमें 23 इंटीरियर कलर ऑप्शन हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement