Advertisement

मैच रोकने से कोहली नाराज, मैच रेफरी के कमरे में जाकर जताया विरोध

विराट कोहली गुस्से में मैदान से बाहर निकले और सीधे मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड के कमरे में पहुंच गए.

मैच रेफरी से शिकायत करते कोहली मैच रेफरी से शिकायत करते कोहली
विश्व मोहन मिश्र
  • सेंचुरियन,
  • 15 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:07 PM IST

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सेंचुरियन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन आखिरी सेशन के खेल रोके जाने से काफी नाराज हुए हैं.  दरअसल, मैच के दौरान पहले बारिश ने खलल डाला, लेकिन जब बारिश के बाद खेल दोबारा शुरू हुआ, तो 5 ओवर बाद फिर खेल रुका.

इस बार खेल बारिश की बजाय मैदानी अंपायरों ने खराब रोशनी के चलते रोक दिया. इसके बाद कप्तान विराट कोहली गुस्से में मैदान से बाहर निकले और सीधे मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड के कमरे में पहुंच गए. कोहली ने मैच रेफरी के सामने खेल रोके जाने पर अपनी       नाराजगी व्यक्त की.

Advertisement

आपको बता दें कि टीम इंडिया 25 साल बाद साउथ अफ्रीका में सीरीज जीतकर इतिहास रचने के इरादे लेकर यहां आई थी. टीम इंडिया के लिए अफ्रीका में सीरीज जीत के लिहाज से यह मैच जीतना बेहद अहम है. अगर इस मैच का नतीजा भारत के पक्ष में नहीं रहा तो उनकी सीरीज जीत का सपना टूट जाएगा.

दूसरे टेस्ट में दिखा कोहली का अलग अंदाज, सीने में बदले की आग!

आपको बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 335 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 307 रन बनाकर सिमट गई. इसके बाद दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट गंवा कर 90 रन बना लिए हैं और भारत पर 118 रनों की बढ़त बना ली है.

Advertisement

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सेंचुरियन टेस्ट में शानदार 153 रन ठोककर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. यह साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट मैचों में किसी भी भारतीय कप्तान का दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement