Advertisement

नए टैटू बनवाने के लिए विराट पहुंचे मुंबई, देखिए ये VIRAL तस्वीरें

विराट के बाएं कंधे पर पहले से ही 'गॉड्स आई' टैटू बने हुए हैं. साथ ही टेस्ट कैप नंबर 269, वनडे कैप नंबर 175 के अलावा अपने माता-पिता सरोज कोहली और प्रेम कोहली के नाम हिंदी में लिखे हुए हैं.

मुंबई स्थित स्टूडियो में विराट कोहली मुंबई स्थित स्टूडियो में विराट कोहली
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टैटू के बहुत शौकीन हैं, तभी तो साउथ अफ्रीका दौरा खत्म होने के बाद स्वदेश लौटते ही नए टैटू बनवाना नहीं भूले. सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों से पता चला है कि विराट मुंबई के एक स्टूडियो जा पहुंचे, जहां उन्होंने कुछ और लुभावने टैटू बनवाने को लेकर अपनी पसंद बताई.

बांद्रा के एलियन टैटू में विराट ने टैटू के कई सैंपल देखे. उनके बाएं कंधे पर पहले से ही 'गॉड्स आई' टैटू बने हुए हैं. साथ ही टेस्ट कैप नंबर 269, वनडे कैप नंबर 175 के अलावा अपने माता-पिता सरोज कोहली और प्रेम कोहली के नाम हिंदी में लिखे हुए हैं.

Advertisement

इस बीच शादी के बाद अनुष्का शर्मा की पहली फिल्म होली के दिन रिलीज हुई. विराट कोहली ने भी फिल्म देखने के बाद समीक्षा की. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि पत्नी अनुष्का की फिल्म कैसी है.

विराट ने शुक्रवार को लिखा, 'पिछली रात फिल्म परी देखी. यह मेरी पत्नी का अब तक का सबसे बेहतरीन काम है. पिछले कुछ समय में मैंने इससे बेहतर कोई फिल्म नहीं देखी. डर भी लगा, लेकिन तुम पर गर्व है अनुष्का शर्मा.' 29 साल के विराट फिलहाल टीम इंडिया के साथ नहीं हैं, उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे के बाद आराम दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement