Advertisement

NH-10 में अनुष्का की परफॉर्मेंस पर लट्टू हुए विराट, बोले, 'माय लव की शानदार परफॉर्मेंस'

भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली ने अपनी प्रेमिका अनुष्का शर्मा की फिल्म 'NH-10' के मुरीद हो गए हैं. मंगलवार को ट्वीट करके उन्होंने फिल्म की और इसमें अनुष्का की परफॉर्मेंस की तारीफ की. खास बात यह रही कि उन्होंने ट्विटर पर अनुष्का को 'माय लव' लिखकर संबोधित किया.

Anushka Sharma, Virat Kohli Anushka Sharma, Virat Kohli
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली ने अपनी प्रेमिका अनुष्का शर्मा की फिल्म 'NH-10' के मुरीद हो गए हैं. मंगलवार को ट्वीट करके उन्होंने फिल्म की और इसमें अनुष्का की परफॉर्मेंस की तारीफ की. खास बात यह रही कि उन्होंने ट्विटर पर अनुष्का को 'माय लव' लिखकर संबोधित किया.

क्रिकेट वर्ल्ड कप में गुरुवार को भारत बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलने वाला है. फुरसत के पलों में विराट ने अनुष्का की फिल्म देखने का वक्त निकाला और ट्विटर पर अपनी राय से सबको वाकिफ भी कराया.

Advertisement

उन्होंने लिखा, 'NH-10 देखकर हिल गया हूं. क्या शानदार फिल्म है. खास तौर से जबरदस्त परफॉर्मेंस मेरे प्यार अनुष्का शर्मा की. मुझे गर्व है.'

गौरतलब है कि दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. लेकिन पहले वह अपने रिश्ते को खुले तौर पर स्वीकारने से बचते थे. कुछ ही महीनों पहले कोहली ने सार्वजनिक रूप से संकेतों में अनुष्का से रिश्तों को स्वीकार किया था. इसके बाद यह पहला मौका है जब उन्होंने अनुष्का को पब्लिक प्लेटफॉर्म पर 'माय लव' कहकर पुकारा हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement