Advertisement

अनुष्का शर्मा की शादी में पंजाबी भांगड़ा, देखें विदाई का VIDEO

विदाई की रस्म के दौरान देखें विराट कोहली की दुल्हन बनी अनुष्का शर्मा का वीडियो.

अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अब पति पत्नी बन चुके हैं. सोमवार को सीक्रेट शादी सामारोह में शादी के बंधन मे बंधे विराट और अनुष्का की तस्वीरों और वीडियोज से इंटरनेट पर जैसे भूचाल आ गया है.

22 कमरे 44 गेस्ट: विराट-अनुष्का की शादी में शामिल नहीं हो पाए 2 'अतिथि'

फैन क्लब पर एक के बाद एक पोस्ट की जा रहीं वीडियोज में अनुष्का और विराट की केमिस्ट्री देखना वाकई दिन की शुरुआत खुशनुमा करने जैसा रहा है. विराट और अनुष्का की सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रहीं शादी के वीडियोज में एक खास वीडियो से नजर हटा पाना मुश्किल है. ये विडियो है अनुष्का की विदाई का वीडियो:

Advertisement

सात समंदर पार एक-दूजे के हुए #Virushka, 21 को दिल्ली-26 को मुंबई में रिसेप्शन

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए अनुष्का की शादी के विदाई वीडियो में अनुष्का विदाई की रस्म निभाती नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में बॉलीवुड का वेडिंग सॉन्ग 'दिन शगना दा' चल रहा है. वीडियो में अनुष्का विराट के साथ वेडिंग वेन्यू से बाहर आती हुईं नजर आ रही हैं. 

संगीत सेरेमनी में विराट ने अनुष्का के लिए गाया ब्रेकअप सॉन्ग, VIRAL

घंटों विराट-अनुष्का पकड़े रहे एक-दूजे का हाथ, ऐसे पूरी हुईं शादी की रस्में

चाहे वेडिंग वेन्यू इटालियन डेकोरेशन से सजा था लेकिन रस्में सभी हिन्दु शादी के रीति रिवाजों के मुताबिक ही हुईं. विदाई के अलावा इस शादी में पहुंचे गेस्ट्स को ढोल पर भांगड़ा करते देखना भी बेहद मजेदार रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement