Advertisement

इस शादी सीजन क्यों पहने एथनिक कपड़े जानें, विराट कोहली से...

इंडियन कल्चर में अक्सर हम त्योहार या शादी के मौके पर ट्रेडिशनल कपड़े पहनना पसंद करते हैं. बचपन की यादें देखूं तो त्योहार के मौके पर फ्रॉक की जगह कुर्ता और सलवार वो भी दुपट्टे के साथ पहनना बहुत अच्छा लगता था. इस सीजन क्यों खास है एथनिक वियर जानें, यहां...

विराट कोहली विराट कोहली
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 11 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

शादी-ब्याह हो या फिर तीज-त्योहार घर पर जब कोई खास अवसर होता है तो भारतीय घरों में खरीदारी भी खास हो जाती है. ऐसा ही मेरे साथ भी होता है. अब जब मैं खुद शादी के बंधन में बंधने जा रही हूं तो शॉपिंग का क्रेज कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है. इंडियन एथनिक कपड़ों को पहनने का जो आनंद है वो शायद ही किसी और ड्रेस को पहनकर आता हो. हां, रोजमर्रा की जिदंगी में हमें भले ही जींस और टी-शर्ट से बेहतर कुछ न लगे, लेकिन खास मौकों पर तो बस ट्रेडिशनल ही सब को भाता है.

Advertisement

ऐसे ही अभी-अभी विराट कोहली का एक एड देखा, देखते ही समझ गई कि कुछ तो खास है इस एड में. मेरी बात भी सही ही निकली. विराट बचपन की कुछ यादों की बात कर रहे थे कि कैसे कुछ खास मौकों पर उनकी मां उन्हें कुर्ता पहनाती थीं या फिर कुछ नए काम से पहले उनके पापा कुर्ता पहनना पसंद करते थे.

शतक के सरताज विराट, फिटनेस को मानते हैं सक्‍सेस का राज

एथनिक कपड़े सच में बड़े खास होते हैं तभी तो उनके रंग से लेकर उनके टेक्सचर तक सब कुछ बहुत ही सलीके से बनाया और संवारा जाता है. इस शादी सीजन क्यों न हर रस्म को एथनिक फैशन के साथ सेलिब्रेट किया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement