Advertisement

वीरभद्र सिंह के आय से अधिक संपत्ति केस में सुनवाई 31 अक्टूबर तक टली

इस मामले में बुधवार को पटियाला हाउस कोर्ट मे सुनवाई थी जिसमें वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी कोर्ट मे पेश हुए थे, लेकिन वीरभद्र सिंह के वकीलों के पास दस्तावेजों के अभाव में सुनवाई 31 अक्टूबर तक के लिए टाल दी गयी है.

वीरभद्र सिंह वीरभद्र सिंह
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 3:42 AM IST

आय से अधिक संपत्ति के मामले में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह को कोर्ट की सुनवाई और सीबीआई की चार्जशीट से जुड़े दस्तावेज अभी भी नही मिल पाए है. इस मामले में बुधवार को पटियाला हाउस कोर्ट मे सुनवाई थी जिसमें वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी कोर्ट मे पेश हुए थे, लेकिन वीरभद्र सिंह के वकीलों के पास दस्तावेजों के अभाव में सुनवाई 31 अक्टूबर तक के लिए टाल दी गयी है.

Advertisement

आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई ने वीरभद्र सिंह उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह और कुछ और लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी. हालांकि, कोर्ट इस मामले में सभी को जमानत दे चुका है. वीरभद्र सिंह ने सीबीआई से चार्जशीट के कागजात के अलावा कुछ और कागजात की मांग की है.

इस पर सीबीआई ने कोर्ट से कहा था कि उन्हें वीरभद्र सिंह को कागजात देने में कोई आपत्ति नही है, लेकिन, चूंकि इस केस के जांच अधिकरी किसी और मामले में व्यस्त हैं, इसलिए आज उन्हें कागजात मुहैया नही कराया जा सकता है. इस बाबत कोर्ट ने मामले में तारीख दे दी. अब मामले की अगली सुनवाई 31 अक्टूबर को होगी.

वीरभद्र सिंह पर सीबीआई ने आरोप लगाया है कि उनकी संपत्ति उनकी आमदनी से ज्यादा है, जबकि वीरभद्र सिंह के मुताबिक उन्होंने यह संपत्ति सेब की खेती से बनाई गई है, जबकि सीबीआई वीरभद्र सिंह की इस दलील को झुठला रही है.  

Advertisement

इस बीच कोर्ट मे पेश हुए वीरभद्र सिंह से जब आजतक ने पूछा कि चर्चा है कि आप कांग्रेस आलाकमान से नाराज हैं, तो उन्होंने कहा कि ये उनके और आलाकमान के बीच की बात है. मैं चुनाव लड़ूंगा या नही लड़ूंगा, लड़वाऊंगा या नही लड़वाऊंगा, ये बात मेरे और कांग्रेस आलाकमान के बीच है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement