Advertisement

DDCA भ्रष्टाचार मामला: जेटली के समर्थन में आए सहवाग-गंभीर

DDCA में चल रहे भ्रष्टाचार के आरोप-प्रत्यारोप के बीच कीर्ति आजाद की रविवार शाम होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस से कुछ ही घंटों पहले पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी मैदान में उतर आए हैं. सहवाग ने जेटली के समर्थन में लगातार ट्वीट किए. सहवाग ने खुद ट्वीट करने के अलावा अपने साथी क्रिकेटर गौतम गंभीर द्वारा जेटली के समर्थन में किए ट्वीट्स को भी रिट्वीट किया.

वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

DDCA में चल रहे भ्रष्टाचार के आरोप-प्रत्यारोप के बीच कीर्ति आजाद की रविवार शाम होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस से कुछ ही घंटों पहले पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी मैदान में उतर आए हैं. सहवाग ने जेटली के समर्थन में लगातार ट्वीट किए. सहवाग ने खुद ट्वीट करने के अलावा अपने साथी क्रिकेटर गौतम गंभीर द्वारा जेटली के समर्थन में किए ट्वीट्स को भी रिट्वीट किया.

Advertisement

खिलाड़ियों के साथ न्याय करते थे जेटली
सहवाग ने ट्वीट किए, 'जब मैं DDCA के साथ था तो किसी भी चकित करने वाले सेलेक्शन के बाद मुझे सिर्फ अरुण जेटली जी को बताना होता था. फिर जेटली जी तुरंत ही उसे सही कराते हुए योग्य खिलाड़ी के साथ न्याय करते थे.'


 


सहवाग ने अगला ट्वीट किया, 'जहां DDCA में कुछ लोगों से बात करना बुरे सपने के समान था. वहीं अरुण जेटली प्लेयर्स की किसी भी समस्या के समाधान के लिए हमेशा उपलब्ध रहते थे.'
सहवाग ने गंभीर के दो ट्वीट भी रिट्वीट किए. 'DDCA में भ्रष्टाचार को लेकर अरुण जेटली पर आरोप लगाना निहायत ही अनुचित है. जेटली तो वो इंसान हैं जिन्होंने टैक्स देने वाले लोगों के पैसे खर्च किए बिना दिल्ली को बेहतरीन स्टेडियम दिया.'
गंभीर ने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'कुछ पूर्व क्रिकेटरों द्वारा DDCA में हुई गड़बड़ियों के लिए अरुण जेटली को दोषी बताना भयानक है. जबकि वो लोग अरुण के चलते ही DDCA में अच्छे पदों पर बैठे हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement