Advertisement

किंग्स इलेवन पंजाब से बतौर मेंटर जुड़े वीरेंद्र सहवाग

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी संस्करण के लिए टीम किंग्स इलेवन पंजाब का संरक्षक नियुक्त किया गया है.

वीरेंद्र सहवाग वीरेंद्र सहवाग
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी संस्करण के लिए टीम किंग्स इलेवन पंजाब का संरक्षक नियुक्त किया गया है. इस नई भूमिका में सहवाग किंग्स इलेवन के कोच संजय बांगर के साथ काम करेंगे और टीम को मैदान पर अपने प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए मार्गदर्शन देंगे.

मैदान के बाहर से देंगे किंग्स का साथ
गौरतलब है कि सहवाग पिछले सीजन तक किंग्स इलेवन पंजाब के लिए ही खेलते थे. सहवाग ने इस बारे में कहा, 'किंग्स इलेवन पंजाब के साथ फिर से जुड़कर मैं बेहद खुश हूं. इस फ्रेंचाइजी, खिलाड़ियों और प्रचारकों के साथ मैं पहले से जुड़ा रहा हूं और ऐसा लग रहा है जैसे मैं फिर से अपने परिवार में वापस आ गया होऊं.'

Advertisement
नई भूमिका से खुश हैं सहवाग
सहवाग ने आगे कहा, 'किंग्स इलेवन का हिस्सा होना हमेशा से विशेष अहसास देने वाला रहा है और आगामी सत्र में मैं अपनी नई भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हूं.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement