Advertisement

जब सहवाग ने किया ट्वीट- कल रिटायर हो रहा विराट!

भारतीय नेवी का सोमवार को 30 साल की सेवा देने के बाद रिटायर हो रहा है, इसी बाबत वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया था.

सहवाग ने ट्वीट कर किया विराट को सलाम ! सहवाग ने ट्वीट कर किया विराट को सलाम !
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

हमेशा ट्विटर पर एक्टिव रहने वाले पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने रविवार को एक ट्वीट किया जिसमें लिखा था कि 'विराट रिटायर हो रहे हैं.' जी, लेकिन ये विराट भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली नहीं बल्कि भारतीय नेवी का जहाज 'आईएनएस विराट' है.

दरअसल भारतीय नेवी का आईएनएस विराट सोमवार को 30 साल की सेवा देने के बाद रिटायर हो रहा है, इसी बाबत वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया था.

Advertisement

इसके बाद भारतीय नेवी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी सहवाग को रिप्लाई दिया गया, जिसमें कहा गया कि विराट सोमवार को अलविदा लेगा.

आईएनएस विराट एक उन्नत किस्म का विमान वाहक पोत है, जिसने भारतीय नौसेना में लगभग 30 साल तक सेवा दी है और इससे पहले उसने ब्रिटेन के रॉयल नेवी में 27 सालों तक सेवा दी थी. 1980 के दशक में भारतीय नौसेना ने इसे साढ़े छह करोड़ डॉलर में खरीदा था और 12 मई 1987 को सेवा में शामिल किया.

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल
आईएनएस विराट का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है. ये दुनिया का एकलौता ऐसा जहाज है जो इतना बूढ़ा होने के बाद भी इस्तेमाल किया जा रहा था और बेहतर हालत में था. इसे 'ग्रेट ओल्ड लेडी' के नाम से भी जाना जाता है. पश्चिमी नौसेना कमान की तरफ से बताया गया था कि यह इतिहास में सबसे ज्यादा सेवा देने वाला पोत है.

Advertisement

आज रिटायर हो जाएगा INS विराट, 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में भी शामिल है नाम

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement