Advertisement

आजतक पर 'सलाम क्रिकेट' में बोले वीरेंद्र सहवाग- मेरा 400 रन बनाने का सपना था

आजतक पर आगामी विश्व टी20 कप को लेकर क्रिकेट पर चल रहे कॉन्क्लेव 'सलाम क्रिकेट' में पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने अपनी राय बेबाकी से रखी. कार्यक्रम में बोलते हुए सहवाग ने टीम इंडिया को जीत का प्रमुख दावेदार बताया है.

वीरेंद्र सहवाग वीरेंद्र सहवाग
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

आजतक पर आगामी विश्व टी20 कप को लेकर क्रिकेट पर चल रहे कॉन्क्लेव 'सलाम क्रिकेट' में पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने अपनी राय बेबाकी से रखी. कार्यक्रम में बोलते हुए सहवाग ने टीम इंडिया को जीत का प्रमुख दावेदार बताया है. सहवाग ने कहा कि भारत के 99 फीसदी वर्ल्ड टी20 जीतने की संभावना है. इस कार्यक्रम में सहवाग ने कुछ महत्वपूर्ण बातें कही हैं.

Advertisement


1. भारत जरूर वर्ल्ड‍ टी 20 जीतेगा.
2. एशिया कप हमें ही जीतना था.
3. ब्रुमा के होने से गेंदबाजी में बदलाव आया.
4. नेहरा अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. नेहरा के आने से हमें बूस्टर मिला.
5. टीम इंडिया की सोच बदल गई है.
6. धोनी अभी जवान हैं. अभी ये तीन-चार साल खेल सकते हैं.
7. शिखर-रोहित की जोड़ी में गजब का तालमेल.
8. टीम के युवा खिलाड़ी जोश से भरपूर हैं.
9. टीम के बुजुर्ग खिलाड़ियों में जोश की थोड़ी कमी.
10. मेरा 400 रन बनाने का सपना था.
11. मैं लंबे समय तक रन नहीं बना पाया.
12. बीसीसीआई कोई जिम्‍मेदारी दे, तो मैं निभाऊंगा.

सहवाग ने कहा कि सीनियर प्लेयर के होने से टीम को काफी फायदा मिलता है. सीनियर प्लेयर कप्तान को समय-समय पर सलाह देते रहते हैं, जिन पर पूरा भरोसा किया जा सकता है. युवराज सिंह और आशीष नेहरा टीम की इस कमी को पूरी कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement