Advertisement

शोभा डे से चुटकी लेेते हुए बोले वीरेंद्र सहवाग- जो 'शोभा न डे' ऐसा काम मत करो

क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लेखिका शोभा डे पर 'गुगली' मारते हुए कहा है कि ऐसा काम नहीं करना चाहिए जो 'शोभा न डे'.

वीरेंद्र सहवाग वीरेंद्र सहवाग
सबा नाज़/अनिल कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लेखिका शोभा डे पर 'गुगली' मारते हुए कहा है कि ऐसा काम नहीं करना चाहिए जो 'शोभा न डे'. दरअसल क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग(@virendersehwag) के ट्वीटर पर पैरोडी अकॉउंट वाले वीरेंद्र सहवाग (@Virendrsehwag) ने भारत के लिए ओलंपिक में पहला मेडल दिलाने वाली 23 साल की साक्षी मलिक की तस्वीर को ट्वीट करते हुए कहा है कि 'साक्षी मलिक के गले में डला मेडल कितना 'शोभा डे' रहा है न, हैप्पी रक्षा बंधन.'

Advertisement

इस पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी शोभा डे पर चुटकी लेते हुए सहवाग के ट्वीट को रीट्वीट करते कहा - "हाहाहा... वीरू जी आपका सेंस ऑफ ह्यूमर ने एक और सिक्सर मार दिया स्टेडियम के बाहर.' क्रिकेटर सहवाग ने ट्वीट करते हुए साक्षी मालिक को ओलंपिक में पहला पदक लाने के लिए शुक्रिया किया और कहा "पूरा भारत साक्षी है की जब कभी बहुत मुश्किल हो तो इस देश की लड़कियां ही मालिक हैं.'

गौरतलब है 8 अगस्त को ओलंपिक में भारत को एक भी पदक न मिल पाने के बाद लेखिका शोभा डे ने ट्वीट करके कहा था कि 'रियो जाओ, सेल्फी लो, खाली हाथ वापस आओ, रुपये और अवसर की बर्बादी', इस ट्वीट के बाद बवाल मच गया था, और शोभा डे को सोशल मीडिया पर जम कर किरकिरी का सामना करना पड़ा था, अब एक बार फिर से सहवाग और अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर ही शोभा डे को करारा जवाब दिया है और इस पर शोभा डे क्या जवाब देती हैं ये देखना बाकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement