Advertisement

बिग बॉस के बाद फिर साथ आएंगे विशाल आदित्य सिंह-मधुरिमा तुली, देंगे रोमांटिक परफॉर्मेंस!

खबर है कि एक्स लवर विशाल-मधुरिमा शो सलाम-ए-इश्क के लिए साथ आएंगे. बिग बॉस 13 के बाद विशाल-मधुरिमा सलाम-ए-इश्क में रोमांटिक एक्ट करेंगे.

विशाल आदित्य सिंह, मधुरिमा तुली विशाल आदित्य सिंह, मधुरिमा तुली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

बिग बॉस 13 में एक्स कपल विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली के बीच जबरदस्त टशन देखने को मिला था. नेशनल टेलीविजन पर मधुरिमा ने विशाल को चप्पल और फ्राई पैन से मारा था. इसके वाकये के बाद उनके बिगड़े रिश्ते और खराब हो गए. शो से निकलने के बाद दोनों ने एक-दूसरे से कभी ना मिलने की बात कही थी. लेकिन अब वे फिर साथ आ सकते हैं.

Advertisement

टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्स लवर विशाल-मधुरिमा एक लीडिंग चैनल के स्पेशल एपिसोड सलाम-ए-इश्क के लिए साथ आएंगे. बिग बॉस 13 के बाद विशाल-मधुरिमा सलाम-ए-इश्क में रोमांटिक एक्ट करेंगे. शो में वे दोनों प्यार को सेलिब्रेट करते हुए दिखेंगे. दो घंटे के स्पेशल एपिसोड में रोमांटिक परफॉर्मेंस दिखाई जाएंगी.

बिग बॉस 13 के किस कंटेस्टेंट से मिलना पसंद नहीं करेंगे सिद्धार्थ शुक्ला?

विशाल और मधुरिमा ही नहीं, टीवी के बाकी कपल्स भी इस शो में डांस परफॉर्मेंस देते हुए नजर आएंगे. प्रिंस नरूला-युविका चौधरी, शब्बीर आहलूवालिया-सृति झा, अंजुम फेख-अभिशेक कपूर, रूही चतुर्वेदी-मानित जौरा, अदनान खान-तनुशा शर्मा भी शो सलाम-ए-इश्क का हिस्सा बन सकते हैं. ये शो 29 फरवरी को शाम 6.30 बजे ऑनएयर होगा.

बेस्ट फ्रेंड की शादी में 'ढोल वाला' बने शिविन नारंग, बग्गी पर चढ़कर किया डांस

Advertisement

मधुरिमा से पैचअप पर क्या बोले विशाल?

एक इंटरव्यू में विशाल से मधुरिमा तुली से पैचअप के बारे में पूछा गया. इसका जवाब देते हुए विशाल ने कहा था- ''मेरे और मधुरिमा के बीच सब खत्म हो गया है. पैचअप का सवाल ही पैदा नहीं होता. मैं मधुरिमा से मिलना तक नहीं चाहता और ना ही उनसे कोई बात करना चाहता हूं.'' हालांकि बिग बॉस के फिनाले में दोनों ने साथ में परफॉर्मेंस जरूर दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement