Advertisement

क्या मधुरिमा की वजह से खत्म हुई थी विशाल की बिग बॉस जर्नी, एक्टर ने दिया ये जवाब

एक्टर विशाल आदित्य सिंह अपनी बिग बॉस की जर्नी से ज्यादा खुश नहीं है. उन्होंने खुलासा कर दिया है कि आखिर क्यों वो बिग बॉस के घर से बाहर हो गए थे. उन्होंने एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा को बाहर होनी की वजह बताया है. लेकिन कैसे?

विशाल और मधुरिमा विशाल और मधुरिमा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

बिग बॉस के सीजन 13 को खत्म हो चुका है लेकिन इससे जुड़ी कहानियां ना तो कंटेस्टेंट भूले हैं और ना ही दर्शक. बिग बॉस के सीजन 13 में कई कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया था. शो में सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम की लड़ाई भी देखी गई और हिमांशी और आसिम के बीच रोमांस के पल भी. लेकिन इस सीजन में कई सारी वाइल्ड कार्ड एंट्री भी देखने को मिली थीं. शो में विशाल, शेफाली जरीवाला, अरहान जैसे कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया था. इन सभी में सबसे स्ट्रांग गेम विशाल का देखने का मिला था. घर का हर कंटेस्टेंट उन्हें मजबूत खिलाड़ी समझ रहा था.

Advertisement

मधुरिमा के चलते बिग बॉस से बाहर हुए विशाल?

लेकिन अब शो खत्म होने के बाद विशाल अपनी बिग बॉस की जर्नी से ज्यादा खुश नहीं हैं. वो शो में हुई मधुरिमा तुली के साथ लड़ाई से परेशान हैं. घर में हुई उस लड़ाई को विशाल हमेशा के लिए अपने मन से डिलीट करना चाहते हैं. एक इंटरव्यू में विशाल ने बताया 'बिग बॉस के घर में मेरी जो मधुरिमा के साथ लड़ाई हुई है, मैं उन यादों को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहूंगा. अगर वो लड़ाई नहीं होती तो हम दोनों के लिए अच्छा रहता. इस लड़ाई के चलते मैं डिस्ट्रैक्ट हो गया था और गेम ठीक से खेल नहीं पाया'.

बिग बॉस में दिखा था मधुरिमा का हिंसक रूप

याद दिला दें, मधुरिमा तुली विशाल आदित्य सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड है. जब मधुरिमा की एंट्री बिग बॉस में हुई थी, तब अच्छा खेलने वाले विशाल का गेम भी काफी प्रभावित हो गया था. घर में दोनों के बीच काफी नोक-झोंक देखने को मिली थी. मधुरिमा ने तो घर में अपना हिंसक रूप भी दिखा दिया था. उन्होंने विशाल को चप्पल और फ्राइंग पैन से मारा दिया था. अब इन घटनओं का विशाल पर काफी असर पड़ा था. ऐसा देखा गया था कि विशाल गेम पर ध्यान ही नहीं दे पा रहे थे. इन घटनाओं के चलते विशाल काफी जल्दी बिग बॉस के घर से बाहर हो गए थे.

Advertisement

Kharon ke Khiladi 10: जब मलिष्‍का को लगे बिजली के जोरदार झटके मां हो गईं परेशान, देखिए वीडियो

थलाइवी से सामने आया कंगना रनौत का नया लुक, फैंस ने किया यंग जयललिता को याद

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement