Advertisement

7 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाला डायरेक्टर जो इस वजह से नहीं बन सका क्रिकेटर

विशाल ने 17 साल की उम्र में पहला गाना कंपोज किया था. जब फिल्म माचिस में उन्होंने गुलजार के गीतों को धुन दी तब जाकर उनकी पहचान बननी शुरू हुई. इसके बाद मकड़ी फिल्म के जरिए उन्होंने फिल्म निर्देशन की दुनिया में कदम रखा.

विशाल भारद्वाज विशाल भारद्वाज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

विशाल भारद्वाज ने फिल्म इंडस्ट्री में 2 दशक में कुछ ऐसे शानदार काम किए हैं और बॉलीवुड में विशाल भारद्वाज का नाम सम्मानित फिल्म निर्देशक और संगीतकार के रूप में शामिल है. अपने करियर में विशाल विलियम शेक्सपीयर और गुलजार के काम से काफी प्रभावित नजर आए. उन्होंने शेक्सपीयर की कई सारी कहानियों पर फिल्में बनाईं.

विशाल भारद्वाज का जन्म 4 अगस्त, 1965 को उत्तरप्रदेश के बिजनौर के नजदीक चांदपुर गांव में हुआ था. विशाल के पापा राम भारद्वाज ने भी फिल्मों में गाने लिखे हैं. विशाल ने 17 साल की उम्र में पहला गाना कंपोज किया था. जब फिल्म माचिस में उन्होंने गुलजार के गीतों को धुन दी तब जाकर उनकी पहचान बननी शुरू हुई. इसके बाद मकड़ी फिल्म के जरिए उन्होंने फिल्म निर्देशन की दुनिया में कदम रखा और छा गए.

Advertisement

रक्षाबंधन पर लता मंगेशकर ने भेजा खास संदेश, PM मोदी ने दिया ये जवाब

गुलजार से प्रेरित होकर विशाल ने भी महान उपन्यासकार और कहानीकार विलियम शेक्सपीयर के कुछ उपन्यासों पर फिल्में बनाईं. मेकबेथ पर बेस्ड उनकी मूवी मकबूल, ओथेलो पर बेस्ड ओमकारा और हेमलेट पर बेस्ड हैदर मूवी को दर्शकों ने तो पसंद किया ही अवॉर्ड समारोह में भी इन मूवीज को अटेंशन मिली. शेक्सपीयर के अलावा उनकी फिल्म द ब्लू अम्ब्रेला, कमीने, सात खून माफ, रंगून और पटाखा जैसी फिल्मों को पसंद किया गया.

सुशांत-रिया के रिलेशनशिप में था तनाव, एक्टर की फैमिली से थे खराब रिश्ते

विशाल म्यूजिक डायरेक्टर, फिल्म डायरेक्टर, लेखक के अलावा क्रिकेट के भी अच्छे खिलाड़ी रह चुके हैं. उन्होंने स्टेट लेवल के लिए क्रिकेट खेली भी है. मगर दुर्भागयवश वे इसमें करियर आगे नहीं ले जा पाए. एक क्रिकेट टूर्नामेंट के शुरू होने के एक दिन पहले उनके अंगूठे में चोट लग गई और इसी के बाद से आगे उन्होंने क्रिकेट नहीं खेलने का निर्णय लिया. बता दें कि क्रिकेट के अलावा वो एक उम्दा टेनिस प्लेयर भी रहे.

Advertisement

जीते खूब नेशनल अवॉर्ड

1999 की फिल्म गॉडमदर के लिए उन्हें बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसके अलावा फिल्म हैदर के लिए भी उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला. वे नेशनल अवॉर्ड की 4 अलग-अलग श्रेणियों में 7 अवॉर्ड अबतक जीत चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement