Advertisement

घर से निकाला गया परिवार तो हार्ट अटैक से हो गई थी विशाल के पिता की मौत

बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन डायरेक्टर में शुमार विशाल भारद्वाज ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में अपने जीवन के सबसे मुश्किल दिनों का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि 19 साल की उम्र में जब उनका परिवार करीब-करीब सड़क पर आया तो क्या हुआ.

विशाल भारद्वाज विशाल भारद्वाज
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन डायरेक्टर में शुमार विशाल भारद्वाज ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में अपने जीवन के सबसे मुश्किल दिनों का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि 19 साल की उम्र में जब उनका परिवार करीब-करीब सड़क पर आया तो क्या हुआ.

शुक्रवार को फेस्ट‍िवल के दूसरे दिन 'क्रांतिकारी कवि' सेशन में प्रीती तनेजा के साथ बात करते हुए विशाल ने कहा, 'जब वो 19 साल के थे तो उनका परिवार मेरठ में एक किराए के घर में रहता था. मकान मालिक वकील था और उसका बेटा जज. एक दिन मकान मालिक ने परिवार घर से बाहर निकाल दिया. बिना किसी नोटिस और सूचना के उन्होंने ऐसा किया. इस वजह से उनका परिवार अचानक सड़क पर आ गया था.' विशाल ने बताया, परिवार की ऐसी हालत देखकर पापा को हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई थी.

Advertisement

विशाल के मुताबिक़ काफी साल तक वो किसी को अपने साथ हुए इस हादसे के बारे में बताने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाए. विशाल ने अपनी लास्ट फिल्म हैदर को अपने पिता को समर्पित किया.

हर गांधी जयंती पर आएगी विशाल भारद्वाज की फिल्म

तो हैदर कश्मीर नहीं विशाल और उनके पिता की कहानी ?

कुछ साल पहले आई उनकी फिल्म हैदर कश्मीर की राजनीति से ज्यादा विशाल और उनके पिता की कहानी थी. फिल्म के एक सीन की चर्चा करते हुए बताया, 'जब शाहिद अपने घर वापस आता है और वो घर को जला हुआ देखता है तो उसे अपने पिता के साथ बिताए पल याद आते हैं. उस सीन में विशाल को अपने पुराने दिनों की याद आती है.'

विशाल भारद्वाज की आने वाली फिल्म 'रंगून' में सैफ अली खान का ये लुक होगा

Advertisement

बता दें कि साल 2014 में आई विशाल की फिल्म हैदर को शेक्सपीयर के नॉवेल हैमलेट का अडॉप्शन बताया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement