Advertisement

इरफान खान की सेहत में सुधार, गाने रिकॉर्ड कर मुझे भेजते हैं- विशाल भारद्वाज

इरफान खान लंदन में न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी का इलाज करा रहे हैं. धीरे-धीरे एक्टर की सेहत में सुधार आ रहा है.

इरफान खान इरफान खान
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

एक्टर इरफान खान इन दिनों लंदन में न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी का इलाज करा रहे हैं. धीरे-धीरे एक्टर की सेहत में सुधार आ रहा है. ये खुलासा डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने किया है. दोनों एक-दूसरे के संपर्क में हैं.

विशाल भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ''इरफान की सेहत में सुधार हो रहा है. मुझे उम्मीद है कि वे जल्द ठीक होकर भारत वापस आएंगे. हम दोनों मैसेज के जरिए आपस में बातचीत करते रहते हैं. इरफान मुझसे बात करते रहते हैं. हम सभी की दुआ उनके साथ है.''

Advertisement

बीमारी के बाद घटा इरफान खान का वजन, सामने आई पहली तस्वीर!

इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि ''इरफान गाने रिकॉर्ड करते हैं और मुझे व्हाट्स एप पर भेजते हैं. इन दिनों वे lullabies गाकर रिकॉर्ड करते हैं. फिर व्हाट्स एप से भेजते हैं. वे क्रिकेट देखते हैं.''

बता दें, इरफान खान ने विशाल भारद्वाज की कई फिल्मों में काम किया है. इनमें मकबूल, 7 खून माफ, हैदर है. इसके अलावा इरफान, दीपिका के साथ विशाल की एक और फिल्म करने वाले थे. लेकिन तभी उनकी बीमारी का पता चल गया और वे ट्रीटमेंट कराने लंदन चले गए.

इरफान खान को हुई अजीब बीमारी, ट्वीट कर कहा- मेरी जिंदगी हिल गई है

हाल ही में इरफान ने अपनी लेटेस्ट तस्वीर ट्व‍िटर प्रोफाइल पर लगाई. इस तस्वीर में उनका वजन पहले से कम लगा. फोटो में वे हंसते हुए नजर आए. पिछले दिनों जब इरफान से पूछा गया कि वो कब मुंबई वापस आ रहे हैं. इस सवाल के जवा‍ब में उन्होंने कहा कि ''मुझे नहीं मालूम मैं कब लौटने वाला हूं. लेकिन इतना तय है कि जो भी चल रहा है मैं उसे जल्द खत्म नहीं करना चाहता हूं. सब पूरी तरह से ठीक होने पर ही वापस लौटना है.''

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement