शेक्सपियर को लेकर विशाल भारद्वाज का जुनून जबरदस्त है और सभी जानते हैं कि वे उनके तीन नाटकों पर फिल्म बना चुके हैं. मकबूल मैकबेथ पर आधारित थी, ओंकारा ऑथेलो पर और हैदर हैमलेट पर. ऑथेलो को शेक्सपियर का सबसे मुश्किल नाटक माना जाता है. अब इन्हीं तीन फिल्मों को किताब की शक्ल दे दी गई है.
वैसे हमेशा से ऐसा होता आया है कि अच्छी और हिट फिल्मों को किताबों में तब्दील किया जाता रहा है. इस बार भी ऐसा ही है. अब इन तीनों फिल्मों की स्क्रिप्ट किताब के रूप में छपकर आ गई हैं.
हार्पर कोलिंस पब्लिशर्स ने इस ट्रिलॉजी को पब्लिश किया है. अगर आज शेक्सपियर होते तो विशाल के इस प्रेम को देखकर वे भी अभिभूत हुए बिना नहीं रहते.