Advertisement

विशाल ददलानी ढूढ़ रहे हैं इस संत का पता, इसलिए चाहते हैं मिलना

विशाल ददलानी सोशल मीडिया पर एक गुमनाम संत का पता ढूढ़ रहे हैं.

संत संत
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

विशाल ददलानी सोशल मीडिया पर एक गुमनाम संत का पता ढूढ़ रहे हैं. दरअसल आज तक ने अपने ट्विटर हैंडल पर यूजर जेनरेटेड कंटेंट से मिले एक वीडियो को शेयर किया था. इसमें वृद्ध संत निर्गुण गाते दिख रहा है. विशाल को यह निर्गुण बेहद पसंद आया है. विशाल ने आज तक के स्टेटस को रीट्वीट करते हुए गुजारिश की है.

Advertisement

BIG B ने शेयर की फनी सेल्फी, अपने दातों के बारे में कही ये बात

विशाल ने लिखा, "आज तक और बाकी सभी लोग. मैं इस शख्श के साथ लिखना, रिकॉर्ड करना और म्यूजिक प्रोड्यूस करना चाहूंगा. कृपया इसे ढूंढने में मेरी मदद करें." विशाल के इस ट्वीट को लगातार शेयर किया जा रहा है.

ब्रह्मास्त्र: पहली बार साथ में नजर आए रणबीर, आलिया और अमिताभ

बता दें कि आज तक को यह वीडियो एक यूजर ने उपलब्ध कराया था. जिसे ट्विटर से शेयर किया गया था. मालूम हो कि कुछ वक्त पहले म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम ने भी कुछ इसी तरह से कुछ वक्त पहले एक सड़कों पर गाने वाले बच्चे को खोज निकाला था. प्रीतम ने जून में सिक्किम के एक स्ट्रीट सिंगर का वीडियो पोस्ट किया था और सोशल मीडिया यूजर्स से उसका पता लगाने में मदद मांगी थी.

Advertisement

अक्षय की हिटलर जैसी मूछों पर फैन्स ने ली चुटकी, इस तरह हुई तुलना

प्रीतम के मुताबिक वह संतोष की सारंगी की धुन से प्रभावित हुए हैं और जल्द ही इस धुन को अपने म्यूजिक में शामिल करेंगे. बता दें कि प्रवेश क्षेत्री नाम के यू-ट्यूब यूजर ने 14 जून को संतोष का वीडियो शेयर किया था. देखना यह होगा कि क्या विशाल भी इस संत के साथ मिलकर कोई म्यूजिक वीडियो बनाएंगे?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement