Advertisement

विश्वनाथन आनंद ने वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को दी मात

48 साल के आनंद ने रियाद में जारी वर्ल्ड रैपिड और चैंपियनिशप में वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को मात दी.

कार्लसन-आनंद कार्लसन-आनंद
विश्व मोहन मिश्र
  • रियाद (सऊदी अरब),
  • 28 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

विश्वनाथन आनंद ने 2013 वर्ल्ड चैंपियनशिप में हार का बदला ले लिया है. 48 साल के आनंद ने रियाद में जारी वर्ल्ड रैपिड चेस चैंपियनिशप में वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को मात दी. चैंपियनशिप के 9वें राउंड में दोनों के बीच मुकाबला हुआ.

आनंद ने काली मुहरों के साथ आक्रामक शुरुआत की. जिसका उन्हें मानसिक तौर फायदा मिला और 27 साल के कार्लसन दबाव में आते गए. यह मुकाबला 34 चालों तक चला.

Advertisement

यहां खेले गए 9 मुकाबलों में आनंद अब तक अविजित हैं. इनमें से उन्होंने 5 मुकाबले अपने नाम किए, जबकि 4 ड्रॉ रहे.

गौरतलब है कि पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 ने 2013 में कार्लसन के हाथों अपनी बादशाहत गंवा दी थी. हालांकि नॉर्वे के इस चैंपियन को आनंद ने 2014 में मात दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement