Advertisement

विवेक ओबेरॉय ने ऐश्वर्या समेत बच्चन पर‍िवार के जल्द ठीक होने की मांगी दुआ

विवेक ओबेरॉय ने ऐश्वर्या राय समेत पूरे बच्चन पर‍िवार के स्पीडी रिकवरी के लिए प्रार्थना की है. अपने पहले ट्वीट में विवेक ने लिखा सीनियर बच्चन और जूनियर बच्चन के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

विवेक ओबेरॉय विवेक ओबेरॉय
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 13 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

अमिताभ बच्चन और अभ‍िषेक बच्चन के कोरोना पॉजिट‍िव आने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिट‍िव पाई गईं. इस चौंकाने वाली खबर के बाद देशभर से बच्चन फैमिली के लिए जल्द ठीक होने के संदेश आने लगे. विवेक ओबेरॉय ने भी ऐश्वर्या राय समेत पूरे बच्चन पर‍िवार के स्पीडी रिकवरी के लिए प्रार्थना की है.

अपने पहले ट्वीट में विवेक ने अमिताभ और अभ‍िषेक बच्चन के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की. वे लिखते हैं- 'सीनियर बच्चन और जूनियर बच्चन के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. बहुत जल्द ठीक हो जाएं. ख्याल रखें.' इसके बाद जब ऐश्वर्या और आराध्या के कोरोना पॉजिट‍िव होने की खबर आई तो विवेक ने एक बार और ट्वीट क‍िया- 'आपके पर‍िवार के जल्द ठीक होने के लिए हमारी प्रार्थना'.

Advertisement

नेपाल के पीएम ने भी अमिताभ बच्चन को भेजा संदेश

विवेक से पहले कई और बॉलीवुड सेलेब्स ने बच्चन पर‍िवार के स्पीडी रिकवरी के लिए मैसेज भेजे थे. रवीना टंडन, अन‍िल कपूर, हंसल मेहता, तापसी पन्नू, महेश बाबू, मनोज बाजपेयी, सोनू सूद, भूमि पेडनेकर, राजकुमार राव, अनुपम खेर समेत कई सेलिब्रिटीज ने ट्वीट कर यह संदेश दिए. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी अमिताभ और अभ‍िषेक के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की थी.

सितारों पर कोरोना का कहर, 34 घंटों में 11 सेलेब्स निकले कोविड पॉजिटिव

एक्ट्रेस दिव्या चौकसे ने हारी कैंसर से जंग, मरने से पहले लिखा- डेथबेड पर हूं

मालूम हो कि कुछ ही घंटों के अंदर इंडस्ट्री के कई सेलिब्रिटीज के कोरोना पॉजिट‍िव केसेज सामने आए. इनमें बच्चन पर‍िवार समेत, अनुपम खेर की मां, भाई और उनकी फैमिली, पार्थ समथान भी शामिल हैं. जहां कुछ लोगों को हॉस्प‍िटल में एडमिट किया गया वहीं कुछ होम आइसोलेशन में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement