Advertisement

जय भानुशाली के बाद एक्टर विवियन डीसेना ने किया रिक्वेस्ट, दान देते समय कैमरा रखें दूर

विवियन डीसेना ने इसी बात को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने लोगों से रिक्वेस्ट की है कि दान देते समय अपने कैमरे को दूर रखें.

विवियन डीसेना विवियन डीसेना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2020,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

ये साल सभी के लिए बहुत बुरा साबित हो रहा है. कोरोना वायरस के फैलने से दुनियाभर के लोग परेशान हैं और भारत के भी हाल बहुत अच्छे नहीं हैं. ऐसे में सरकार और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोग गरीबों और जरूरतमंदो की मदद करने में लगे हुए हैं. लोग खाने के मोहताज हो गए हैं और ऐसे में सेलिब्रिटीज उनकी मदद को आगे आए हैं. हालांकि सेलेब्स का लोगों की मदद करते हुए फोटो और वीडियो शेयर करना किसी को भी पसंद नहीं आ रहा है.

Advertisement

विवियन डीसेना ने इसी बात को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने लोगों से रिक्वेस्ट की है कि दान देते समय अपने कैमरा को दूर रखें. इस पोस्ट में एक गरीब बच्चे की फोटो है, जो हाथ जोड़ कर ये विनती सभी से कर रहा है.

जय भानुशाली हुए थे ट्रोल

ये पहली बार नहीं है जब किसी स्टार ने गरीबों की मदद करते हुए शेयर की गई फोटो और वीडियो पर आपत्ति जताई है. इससे पहले टीवी एक्टर और होस्ट जय भानुशाली के ट्विटर पर कुछ पोस्ट कर इसे रोकने के लिए बोला था. जय ने ट्वीट्स में लिखा था कि कुछ स्टार्स के लिए जरूरतमंदों की मदद करना पब्लिसिटी स्टंट बन गया है. अगर तुम्हें सही में लोगों की दुआ चाहिए तो भगवान के नाम पर प्लीज अपने फोन घर पर रखकर आया करो. मैं देख सकता हूं कि लोग कैमरे के सामने सहज नहीं हैं.

Advertisement

खास बात ये रही कि जय के ट्वीट करने वाली दिन ही बिग बॉस कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा मिलकर गरीबों को सामान बांट रहे थे और उन्होंने इसका वीडियो भी शेयर किया था. इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर काफी तमाशा हुआ और फैन्स ने जय भानुशाली को ट्रोल भी किया था. इसके बदले जय की पत्नी माहि विज ने यूजर्स को करारा जवाब भी दिया था.

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू है, जिसकी वजह से लोगों के पास काम नहीं है. गरीब और जरूरतमंदों की मदद के लिए सरकार ने फंड बनाया और उनकी मदद की है. साथ ही बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के स्टार्स भी इसमें अपना योगदान दे रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement