Advertisement

विवयन रिचर्ड्स बोले- ICC के नियम भारत के लिए अलग, वेस्टइंडीज के लिए अलग

रिचर्ड्स ने जमैका ऑब्जर्वर अखबार से कहा कि 'आईसीसी के कई नियम हैं, जैसे थर्ड अंपायर से जुड़े. इनमें से कई नियमों को भारतीय नहीं मानते और आईसीसी इसकी अनदेखी करता है. ऐसा कई सालों से होता आ रहा है.

विवयन रिचर्ड्स विवयन रिचर्ड्स
प्रियंका झा
  • किंगस्टन,
  • 29 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

महान बल्लेबाज विवयन रिचर्ड्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पर भेदभाव का आरोप लगाया है. रिचर्ड्स ने कहा कि आईसीसी के भारत के लिए अलग नियम हैं और वेस्टइंडीज के लिए अलग.

रिचर्ड्स ने जमैका ऑब्जर्वर अखबार से कहा कि 'आईसीसी के कई नियम हैं, जैसे थर्ड अंपायर से जुड़े. इनमें से कई नियमों को भारतीय नहीं मानते और आईसीसी इसकी अनदेखी करता है. ऐसा कई सालों से होता आ रहा है.

Advertisement

विवियन बोले कि आईसीसी के लिए सभी क्रिकेट टीमें एक समान होनी चाहिए. लेकिन आईसीसी प्रशासन के आधार पर देखें तो कुछ के लिए नियम हैं और कुछ के लिए नहीं.

बता दें कि आईसीसी ने टी20 विश्व कप की विजेता टीम वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के अनुचित व्यवहार को लेकर निंदा की थी. इनमें कप्तान डैरेन सैमी, ड्वेन ब्रावो, मलरेन सैमुअल्स शामिल हैं. आईसीसी ने खिलाड़ियों के बर्ताव को अपमानजनक और खेल की साख को खराब करने वाला भी बताया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement