Advertisement

दुनिया के 10 सबसे महान बल्लेबाजों में कोहली शामिल: विवियन रिचर्ड्स

क्रिकेट वर्ल्डकप-2015 शुरू होने से ठीक पहले वेस्टइंडीज के महानतम बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने विराट कोहली की तारीफ की है.

विराट कोहली और विवियन रिचर्ड्स विराट कोहली और विवियन रिचर्ड्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

क्रिकेट वर्ल्डकप-2015 शुरू होने से ठीक पहले वेस्टइंडीज के महानतम बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने विराट कोहली की तारीफ की है. रिचर्ड्स ने कोहली को दुनिया के 10 महान बल्लेबाजों में शामिल बताया. रिचर्ड्स ने कहा कि कम उम्र के बावजूद विराट कोहली दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की वेबसाइट के मुताबिक, रिचर्ड्स ने 10 सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में पहला नाम सचिन तेंदुलकर का लिया. रिचर्ड्स के अनुसार, अगर ऐसी कोई महान बल्लेबाजों की टीम चुनी जाती है और उसमें सचिन शामिल नहीं किए जाए तो यह शर्मनाक होगा. रिचर्ड्स ने सबसे आखिरी बल्लेबाज के रूप में कोहली का नाम शामिल किया और कहा,'बेहद युवा होने के बावजूद अभी ही एकदिवसीय प्रारूप में उनके खाते में 20 से ज्यादा शतक हैं. टेस्ट में भी उनके नाम दस शतक हैं. मैं एकदिवसीय क्रिकेट में उनके आक्रामक शैली को पसंद करता हूं'.

Advertisement

रिचर्ड्स ने मुताबिक, कोहली ने जिस अंदाज में अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत की और आज जिस ऊंचाई तक पहुंच चुके हैं, यह शानदार है.रिचर्डस ने अपनी इस टीम में वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, क्रिस गेल, क्लाइव लॉयड सहित आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडेन और माइकल हसी को भी शामिल किया. साथ ही वीरेंद्र सहवाग और दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स को भी जगह दी है.

-इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement