Advertisement

33W फास्ट चार्जिंग के साथ Vivo iQoo Neo 855 लॉन्च

Vivo ने नए iQoo Neo 85 वेरिएंट को चीन में लॉन्च कर दिया है. इस फोन को स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है. साथ ही इसमें 33W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है.

Vivo iQoo Neo 855 Vivo iQoo Neo 855
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

  • Vivo iQoo Neo 855 में ट्रिपल कैमरा सेटअप है
  • इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है

Vivo ने नए iQoo Neo 85 वेरिएंट को चीन में लॉन्च कर दिया है. इस फोन को स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है. साथ ही इसमें 33W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है. केवल इन बदलावों के अलावा नया Vivo iQoo Neo 855 काफी हद तक इस साल लॉन्च हुए iQoo Neo जैसा ही है. वीवो iQoo Neo को इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था और इसे स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था.

Advertisement

Vivo iQoo Neo 855 के 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,998 (लगभग 20,000 रुपये),  6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,298 (लगभग 23,000 रुपये),  8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,498 (लगभग 25,000 रुपये), 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,698 (लगभग 27,000 रुपये) रखी गई है. इस फोन को ब्लू, ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में लिस्ट किया गया है. इसकी बिक्री 1 नवंबर से शुरू होगी.   

Vivo iQoo Neo 855 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड Funtouch OS 9 पर चलता है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 6.38-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में Adreno 640 GPU और 8GB तक रैम के साथ 2.84GHz ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर मौजूद है.

Advertisement

फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 12MP प्राइमरी कैमरा, 8MP वाइड एंगल कैमरा और एक 2MP कैमरा मौजूद है. वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए डुअल पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ 12MP का कैमरा दिया गया है. ये फ्रंट कैमरा AI ब्यूटीफिकेशन और फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है.

Vivo iQoo Neo 855 की इंटरनल मेमोरी 128GB की है. इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement