Advertisement

Vivo के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, केवल 18 तक

OnePlus और Xiaomi के पदचिन्हों पर चलते हुए Vivo ने भी भारत में अपना ऑनलाइन स्टोर खोल दिया है. नए वीवो ई-स्टोर में स्मार्टफोन्स और कुछ एक्सेसरीज सेल के लिए उपलब्ध होंगे. इसी के साथ वीवो ने 'लॉन्च कार्निवल' ऑफर भी जारी किया है. ये ऑफर 18 जनवरी तक जारी रहेगा.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

OnePlus और Xiaomi के पदचिन्हों पर चलते हुए Vivo ने भी भारत में अपना ऑनलाइन स्टोर खोल दिया है. नए वीवो ई-स्टोर में स्मार्टफोन्स और कुछ एक्सेसरीज सेल के लिए उपलब्ध होंगे. इसी के साथ वीवो ने 'लॉन्च कार्निवल' ऑफर भी जारी किया है. ये ऑफर 18 जनवरी तक जारी रहेगा.

इस ऑफर के तहत चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर 2,000 रुपये तक की छूट, 12 महीने नो कॉस्ट EMI, Vivo V7 और Vivo V7+ पर वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट का ऑफर दिया जा रहा है. इसके अलावा कंपनी ने हर शॉपिंग पर 500 रुपये का मूवी वाउचर देने के लिए BookMyShow के साथ साझेदारी भी की है.

Advertisement

लॉन्च कार्निवल के तहत Vivo Y66, Vivo V5 और Vivo V5 Plus फ्लैट 2,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध होंगे. ई-स्टोर में भी इन स्मार्टफोन्स को डिस्काउंट वाले कीमत के साथ लिस्ट किया गया है. Vivo Y66 अब 13,990 रुपये की जगह 12,990 रुपये, Vivo V5 17,980 रुपये की जगह 16,990 रुपये में और Vivo V5 Plus 25,990 रुपये की जगह 19,990 रुपये में उपलब्ध होगा.

इसके अलावा वीवो के दूसरे स्मार्टफोन्स पर भी डिस्काउंट दिया गया है. Vivo V5s की कीमत 18,990 रुपये की जगह 15,990 रुपये, Vivo Y55S की कीमत 12,490 रुपये की जगह 11,990 रुपये, Vivo Y69 की कीमत 14,990 रुपये की जगह 13,990 रुपये और Vivo Y53 की कीमत 9,990 रुपये की जगह 8,990 रुपये रखी गई है. ई-स्टोर में 10 ग्राहकों को 2,999 रुपये का प्रीमियम ब्लूटूथ स्पीकर भी ऑफर किया जाएगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement