Advertisement

दो डिस्प्ले और तीन रियर कैमरे के साथ आ सकता है Vivo NEX 2

वीवो का नेक्स स्मार्टफोन बेहतरीन है. पावरफुल परफॉर्मेंस, शानदार डिस्प्ले और सॉलिड डिजाइन के मामले में ये डिवाइस किलर है. अब बारी है इसके अलगे वर्जन की.

Vivo NEX Vivo NEX
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर वीवो अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन NEX 2 की तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार कंपनी एक नहीं, बल्कि दो डिस्प्ले के साथ NEX 2 लॉन्च करेगी. फर्स्ट जेनेरशन नेक्स में पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है और फुल व्यू डिस्प्ले है. परफॉर्मेंस के लिहाज से भी ये स्मार्टफोन इस सेग्मेंट के बेस्ट एंड्रॉयड में शुमार होता है.

Advertisement

डुअल स्क्रीन स्मार्टफोन इंडस्ट्री के लिए नया नहीं है. Meizu ने Meizo Pro 7 में दो डिस्प्ले दिए थे. हाल ही में ZTE ने अपने सब-ब्रांड Nubia X में डुअल डिस्प्ले दिया है. डुअल डिस्प्ले यानी एक फ्रंट डिस्प्ले दूसरा रियर डिस्प्ले. अब तक डुअल डिस्प्ले स्मार्टफोन्स में दूसरे डिस्प्ले का यूज सिर्फ सेल्फी क्लिक करने के लिए किया जाता है, क्योंकि ऐसे में सेल्फी कैमरे की जरूरत नहीं होगी आप प्राइमरी कैमरे से ही सेल्फी क्लिक कर सकते हैं तो जाहिर है, क्वॉलिटी अच्छी आएगी.

उम्मीद है वीवो ने दूसरे डिस्प्ले को ज्यादा प्रैक्टिकल बनाने के लिए कुछ खास किया होगा. डुअल डिस्प्ले के फायदे के साथ नुकसान भी हैं, बैटरी की खपत ज्यादा होगी. इंटरनेट पर कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं जिन्हें NEX 2 का बताया जा रहा है. हालांकि हम इसे फिलहाल कन्फर्म नहीं कर सकते हैं.

Advertisement

लीक्ड जानकारी के मुताबिक इस बार कंपनी तीन रियर कैमरे देगी. सेल्फी के लिए कोई कैमरा फ्रंट मे नहीं होगा, क्योंकि डुअल डिस्प्ले की वजह से प्राइमरी कैमरे से ही आप सेल्फी ले सकेंगे.

इस स्मार्टफोन में क्या हार्डवेयर होगा अभी ये बताना जल्दबाजी होगी. लेकिन ये वीवो का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, इसलिए इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दिया जा सकता है. डिस्प्ले NEX जैसी ही 6.59 इंच की होगी और इस बार AMOLED पैनल यूज किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement