Advertisement

24 सितंबर को भारत में लॉन्च होगा बजट स्मार्टफोन Vivo U10

Vivo U10  भारत में लॉन्च होने वाला है. कंपनी इसे ऑनलाइन स्ट्रैटिजी के तहत ला रही है और इस स्मार्टफोन की कीमत 12000 रुपये से कम ही होगी. 

Vivo U10 Vivo U10
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo ने भारत में अपने पहले U Series स्मार्टफोन लॉन्च का ऐलान किया है. कंपनी ने मीडिया इन्वाइट्स भेजने शुरू किए हैं और 24 सितंबर को भारत में Vivo U10 लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च से पहले ये स्मार्टफोन Amazon India की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है.

Amazon की लिस्टिंग से इस स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ खास जानकारियां मिलती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें बड़ी बैटरी दी जाएगी और इसके साख फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon का प्रोसेसर दिया जाएगा. 

Advertisement

ऐमेजॉन से मिली जानकारी के मुताबिक ये फोन मल्टी टास्किंग के लिए भी है. इस फोन में वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया जाएगा और बेजल्स पतले होंग फोटॉग्रफी के लिहाज से भी ये फोन बेहतर होगा. इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन की कीमत 12,000 रुपये से कम की होने क संभावना है.

Vivo U10 के स्पेसिफिकेशन्स क्या होंगे और भारत में इसके कितने वेरिएंट्स लॉन्च होंगे फिलहाल साफ नहीं है. इस स्मार्टफोन से कंपनी Redmi सीरीज के स्मार्टफोन को टार्गेट करेगी.

Vivo U सीरीज भी कंपनी का ऑनलाइन ऑनली स्मार्टफोन है और Z सीरीज के साथ कंपनी इस फोन के साथ अपने ऑनलाइन बिजनेस को बढ़ाना चाहेगी. इस स्मार्टफोन में Android Pie बेस्ड FunTouch OS 9 दिया गया है. इससे पहले कंपनी भारत में अपने हाई एंड सेग्मेटं का स्मार्टफोन V17 Plus लॉन्च कर सकती है. इस स्मार्टफोन में डुअल पॉप अप सेल्फी कैमरा और चार रियर कैमरे दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement