
Vivo ने भारत में पहला U सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च किया है. ये Vivo U10 है. इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं और इसकी शुरुआती कीमत 8,990 रुपये है. इस स्मार्टफोन को कुछ समय तक यूज करने के बाद आपको इसका क्विक रिव्यू बताते हैं. ये कीमत इस स्मार्टफोन के 3GB+32GB वेरिएंट की है. हमनें इस स्मार्टफोन के 4GB+64GB वेरिएंट का क्विक रिव्यू किया है. इसकी कीमत 10,990 रुपये है.
इलेक्ट्रिक ब्लू वेरिएंट को हमने ट्राई किया है. डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी की बात करें तो इस सेग्मेंट में ये ठीक-ठाक ही लगता है. बॉडी प्लास्टिक की है. रियर पैनल पर तीन कैमरे हैं और इसके नीचे एलईडी फ्लैश लाइट है. रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है. फ्रंट की तरफ वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है और बेजल कम हैं.
हालांकि, डिस्प्ले के नीचे की तरफ बेजल दिए गए हैं. फोन के बॉटम में माइक्रो यूएसबी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और स्पीकर ग्रिल दिया गया है. इसके राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर की है और इसके नीचे की तरफ होम बटन दिया गया है. वहीं लेफ्ट पैनल पर सिम ट्रे को जगह दी गई है.
यहां 6.35-इंच HD+ (720x1544 पिक्सल) IPS Halo फुल-व्यू डिस्प्ले दिया गया है. यहां ब्राइटनेस और कलर्स काफी अच्छे हैं. हालांकि फोन की मोटाई थोड़ी ज्यादा और ये स्लिक नहीं है. इसका वजन भी कुछ ज्यादा है. छोटे हाथ वाले यूजर्स इसे एक हाथ से यूज करने में थोड़ी दिक्कत महसूस कर सकते हैं. बहरहाल कीमत के लिहाज से इन बातों को नजर अंदाज किया जा सकता है.
अल्ट्रा गेम मोड भी शामिल
सॉफ्टवेयर की बात करें तो यहां एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड Funtouch OS 9.1 दिया गया है. यहां UI वीवो के रेगुलर इंटरफेस की तरह ही है. साथ ही यहां Opera, Dailyhunt, Helo और Paytm जैसे कुछ ऐप्स प्रीलोलेड भी दिए गए हैं, अच्छी बात ये है कि इन्हें रिमूव किया जा सकता है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में डार्क मोड को ऐड किया है. इसके अलावा कंपनी ने यहां अल्ट्रा गेम मोड को भी शामिल किया है.
परफॉर्मेंस की बात करें यहां स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है. पहली नजर में हमें यहां मल्टी टास्किंग और ऐप स्विचिंग में कोई लैग नजर नहीं आया है. गेमिंग की परफॉर्मेंस आप फुल रिव्यू में पढ़ पाएंगे. इसके अलावा बैटरी की बात करें तो यहां 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि इससे लगातार 12 घंटों तक यूट्यूब पर वीडियो देखा जा सकता है. हालांकि कंपनी के दावे की पड़ताल भी फुल रिव्यू के दौरान ही की जाएगी.
फोटोग्राफी के लिए यहां रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. यहां सेटअप में 13MP+8MP+2MP के कैमरे मौजूद हैं. इसका सेल्फी कैमरा 8MP का है. रियर कैमरे की बात करें तो हमनें इसे डे लाइट और आर्टिफिशियल लाइट में टेस्ट किया है. इस स्मार्टफोन का रेगुलर और अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा अच्छी तस्वीरें लेता है. हालांकि पोर्ट्रेट कैमरे से रिजल्ट अच्छा नहीं है. सेल्फी की बात करें तो यहां HDR करेक्शन अच्छा नहीं है बाकी नॉर्मल फोटोज ठीक ही आ रही हैं. ओवरऑल कीमत के लिहाज डे लाइट में तस्वीरें अच्छी हैं.
कुल मिलाकर पहली नजर में बेहतर डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरे और 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ हम इसे बजट में एक अच्छा स्मार्टफोन कह सकते हैं. जल्द ही आप इसका पूरा रिव्यू हमारी वेबसाइट पर पढ़ पाएंगे.
फोटो सैंपल-
नोट- फोटो वेब के लिए रीसाइज की गईं हैं.