
Vivo ने भारत में अपने नए U10 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी का नया ऑनलाइन एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन है. कंपनी ने कहा कि इसे युवाओं को ध्यान में रखकर उतारा गया है. Vivo U10 की शुरुआती कीमत 8,990 रुपये रखी गई है. ये कीमत 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं इसके 3GB/64GB वेरिएंट की कीमत 9,990 रुपये और 4GB/64GB वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे 29 सितंबर से Amazon इंडिया और वीवो इंडिया वेबसाइट से खरीद पाएंगे.
लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो SBI कार्ड होल्डर्स को Vivo U10 के साथ 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ मिलेगा. इसके अलावा कंपनी 6 महीनों तक नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन दे रही है. वहीं जियो की ओर से ग्राहकों को 6,000 रुपये तक की वैल्यू के बेनिफिट्स भी मिलेंगे.
Vivo U10 के फुल स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले - 6.35-इंच HD+ (720x1544 पिक्सल) IPS Halo फुलव्यू डिस्प्ले
प्रोसेसर - क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 AIE प्रोसेसर
रैम - 3GB/4GB
स्टोरेज- 32GB/64GB
ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड Funtouch OS 9.1
रियर कैमरा - यहां ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 120 डिग्री सुपर-वाइड-एंगल f/2.2 लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर दिया गया है.
फ्रंट कैमरा- यहां सेल्फी के लिए f/1.8 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है.
बैटरी- 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी
कलर वेरिएंट- इलेक्ट्रिक ब्लू और थंडर ब्लैक
सिम- डुअल सिम
ब्लूटूथ- ब्लूटूथ 5.0
सेंसर- रियर फिंगरप्रिंट सेंसर