Advertisement

5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च होगा Vivo U20

Amazon इंडिया वेबसाइट में Vivo U20 के ऑफिशियल टीजर पेज से ये पता चला है कि इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी.

Vivo U20 Teaser On Amazon Vivo U20 Teaser On Amazon
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

  • 22 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा Vivo U20
  • Vivo U20 में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी

Amazon इंडिया वेबसाइट में Vivo U20 के ऑफिशियल टीजर पेज से ये पता चला है कि इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर एक टीजर पेज सेट किया गया है, जिसमें धीरे-धीरे स्मार्टफोन के खास फीचर्स बताए जा रहे हैं. बैटरी डिटेल के अलावा ये जानकारी पहले से ही है कि Vivo U20 क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर, 6GB तक रैम और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा.

Advertisement

Amazon इंडिया पर Vivo U20 के टीजर पेज में ये दावा किया गया है कि ये 5,000mAh की बैटरी के साथ सबसे फास्ट स्मार्टफोन होगा. यानी यहां स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर की बात कही गई है. इस पेज में ये भी बताया गया है कि Vivo U20 में 273 घंटों का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा. साथ ही इसे 21 घंटे इंस्टाग्राम, 17 घंटे फेसबुक और 11 घंटे यूट्यूब चलाया जा सकता है. जैसा कि हमने ऊपर बताया ये स्मार्टफोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा.

ऐमेजॉन इंडिया पर टीजर इमेज से ये भी पता चला है कि इस स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. Vivo U20 चीन में पिछले महीने लॉन्च हुए Vivo U3 का रिब्रांडेड वर्जन होगा. हालांकि इस बारे में वीवो की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है. बहरहाल अब तक Vivo U20 के जो भी स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं वो ठीक Vivo U3 के जैसे ही हैं.

Advertisement

Vivo U20 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें Vivo U3 की तरह 6.53-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर, 6GB तक रैम, 64GB तक स्टोरेज, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. हालांकि ये निश्चित नहीं है. U20 के सारे स्पेसिफिकेशन्स 22 नवंबर को U20 की लॉन्चिंग के बाद ही सामने आ पाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement