Advertisement

26 मार्च को भारत में लॉन्च होगा Vivo V19, जानें क्या होगा खास

Vivo V19 भारत में 26 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. इसमें दो सेल्फी कैमरे दिए जाएंगे और चार रियर कैमरे होंगे.

Vivo V19 Vivo V19
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo अपना अगला स्मार्टफोन V19 लॉन्च कर रहा है. भारत में इस स्मार्टफोन को 26 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर एक टीजर पोस्ट किया है.

Vivo के इस टीजर से ये साफ है कि Vivo V19 में पंचहोल डिस्प्ले दिया जाएगा और दो सेल्फी कैमरे होंगे. इस स्मार्टफोन फुल व्यू डिस्प्ले होगी और इसे कंपनी दो कलर ऑप्शन्स – पियानो ब्लैक और मिस्टिक सिल्वर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक Vivo V19 में 6.44 इंच AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी जो फुल एचडी प्लस होगी. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 710 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन को दो मेमोरी वेरिएंट्स – 128GB और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें - Redmi Note 9 Pro क्विक रिव्यू: प्रीमियम लुक वाला बजट स्मार्टफोन

Vivo V19 में FunTouch OS10 दिया जाएगा जो Android 10 बेस्ड है. रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ इसमें 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा.

इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे दिए जा सकते हैं. इनमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया जाएगा. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस दिया जाएगा.

Advertisement
भारत में इस स्मार्टफोन को कंपनी मिड रेंज सेग्मेंट में रखना चाहेगी. चूंकि इसमें फ्लैगशिप प्रोसेसर नहीं है, इसलिए इसकी कीमत 25 हजार रुपये के अंदर रख सकती है. इस स्मार्टफोन को भारत में Redmi K20 Pro और Galaxy A70 के साथ टक्कर होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement