Advertisement

आज लॉन्च हो रहा है Vivo V5s, जानिए क्या होगा इसमें खास

Vivo V5s की सबसे बड़ी खासियत ये हो सकती है कि इस बार कंपनी इसे मैट ब्लैक कलर वैरिएंट के साथ पेश कर सकती है. क्योंकि ट्विटर और इन्वाइट पर ब्लैक वैरिएंट ही देखा सकता है. यह स्मार्टफोन 4G LTE सपोर्ट वाला होगा.

Vivi V5s Vivi V5s
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

Vivo आज भारत में सेल्फी के लिए खास स्मार्टफोन V5s लॉन्च करेगी. इसके लिए कंपनी पिछले हफ्ते से ही मीडिया इन्वाइट्स भेजने शुरू किए हैं और यह आज दोपहर 12.45 लॉन्च किया जाएगा.

लीक्ड जानकारी के मुताबिक इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. इसके अलावा इसकी स्क्रीन फुल एचडी होने की उम्मीद है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 64GB की इंटरनल मेमोरी दगी जाएगी और इसका प्रोसेसर ऑक्टाकोर होगा . जाहिर है इससे पहले वर्जन का फोन मेटल बॉडी था तो ये भी मेटल बॉडी हो सकता है. इसके अलावा इसके रियर कैमरे में फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है.

Advertisement

Vivo V5s की सबसे बड़ी खासियत ये हो सकती है कि इस बार कंपनी इसे मैट ब्लैक कलर वैरिएंट के साथ पेश कर सकती है. क्योंकि ट्विटर और इन्वाइट पर ब्लैक वैरिएंट ही देखा सकता है. यह स्मार्टफोन 4G LTE सपोर्ट वाला होगा.

गौरतलब है कि कंपनी ने पिछले साल नवंबर में V5 लॉन्च किया छा जिसमें मूनलाइट ग्लो कैमरा दिया गया था. इसके अलावा इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ सोनी सेंसर दिया गया था. इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैरमा दिया गया था और इसमें सिंगल फ्लैश था. इसके अलावा इसमें भी फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस फीचर दिया गया और इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है.

देखना दिलचस्प होगा कि Vivo V5 के अपग्रेडेड वैरिएंट वैरिएंट V5s में क्या खास होता है और इसकी कीमत कितनी होगी. लॉन्च होते ही हम आपको इसकी कीमत और स्पेसिफिक्शन्स के बारे में बताएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement