Advertisement

23 मार्च को भारत में लॉन्च होगा Vivo V9, मिलेगा iPhone X जैसा फीचर

Vivo V9 की लीक्ड तस्वीरें इंटरनेट पर देखी जा सकती हैं. इसमें iPhone X जैसा नॉच देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं इसमें डुअल वर्टिकल कैमरा भी हो सकता है जैसा iPhone X में दिया गया है.

Vivo V9 की लीक्ड तस्वीर Vivo V9 की लीक्ड तस्वीर
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर वीवो 23 मार्च को भारत में V9 स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. हालांकि इससे पहले कंपनी ने इसके लिए मीडिया इन्वाइट्स भेजे थे जिसमें लॉन्च की तारीख 27 मार्च थी जिसे अब बदल दिया गया है.

Vivo V9 की लीक्ड तस्वीरें इंटरनेट पर देखी जा सकती हैं. इसमें iPhone X जैसा नॉच देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं इसमें डुअल वर्टिकल कैमरा भी हो सकता है जैसा iPhone X में दिया गया है. यह स्मार्टफोन बेजल लेस होगा और इसमें 6 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB की इंटरनल मेमोरी दी जा सकती है.

Advertisement

Vivo V9 में 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और डुअल रियर कैमरा दिया गया है . रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में इसकी कीमत 25,000 रुपये के अंदर होगी. फिलहाल यह साफ नहीं है कि इसके स्पेसिफिकेशन्स क्या होंगे. लीक्ड तस्वीरों से यह साफ है कि इसमें iPhone जैसी ही स्क्रीन होगी और इसमें नॉच दिया जाएगा. अगर आपको नॉच के बारे में अंदाजा नहीं है तो बता दें iPhone X के डिस्प्ले के ऊपर कई सेंसर्स हैं जिसके लिए यहां पर स्पेस दिया गया है इसे ही नॉच कहा जाता है.

गौरतलब है कि वीवो ने हाल ही में Apex स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो अभी कॉन्सेप्ट के तौर पर है.  

Apex FullView स्मार्टफोन में तीन खास फीचर्स दिए गए हैं जिस कंपनी ने हाईलाईट किया है . पहला ये कि इसमें हाफ स्क्रीन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनिंग टेक्नॉलॉजी दी गई है. यानी स्क्रीन के बॉटम में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के लिए ज्यादा स्पेस दिया गया है.

Advertisement

दूसरी खासियत इसमें दिया गया सेल्फी कैमरा है जो टॉप से पॉप करता है. जरूरत न होने पर इसे अंदर किया जा सकता है. तीसरी खासियत के तौर पर कंपनी ने कहा है कि Redux स्पीकर दिया गया है और यह भी डिस्प्ले के अंदर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement