Advertisement

OnePlus 6 और Vivo X21: जानें किसमें कितना है दम, क्या है खास

Vivo X21 में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. यह भारत का पहला स्मार्टफोन है जिसमें इस तरह की टेक्नॉलॉजी दी गई है. आपको बता दें कि वीवो दुनिया की पहली कंपनी है जिसने पहली बार किसी स्मार्टफोन के डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है.

Vivo X21, One Plus 6 Vivo X21, One Plus 6
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2018,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो और वन प्लस ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. ये दोनों ही स्मार्टफोन खास हैं और चूंकि दोनों की कीमतें एक जैसी ही हैं, इसलिए हम इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं कि किसमें क्या है खास और कौन सा स्मार्टफोन किस पर भारी पड़ता है.

Vivo X21 में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. यह भारत का पहला स्मार्टफोन है जिसमें इस तरह की टेक्नॉलॉजी दी गई है. आपको बता दें कि वीवो दुनिया की पहली कंपनी है जिसने पहली बार किसी स्मार्टफोन के डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है. ये तो हो गई इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात के बारे में, अब बात करते हैं इसमें दिए गए हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स की.

Advertisement

इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. कंपनी ने इसे भारत में सिर्फ एक वेरिएंट में ही लॉन्च किया है.  

कैमरा -  कैमरे के मामले में शुरुआती कुछ दिनों की टेस्टिंग में हमने पाया है कि OnePlus 6 वीवो के X21 पर भारी पड़ता है. हालांकि Vivo X21 ऐसी तस्वीरें क्लिक करने के काबिल है जो देखने में आपको बेहतरीन लगेंगी.

One Plus 6 आपको 6GB/8GB रैम और 64GB/ 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ मिलता है. इसमें एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड OxygenOS 5.1 पर चलता है और Android P का सपोर्ट मिलेगा इतना ही नहीं इसमें बीटा बिल्ड भी दिया जाएगा. 

 OnePlus 6 के कैमरे में क्या है?

 कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में सोनी IMX519 सेंसर के साथ 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल के दो कैमरे मौजूद हैं. इनमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और इलेट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन दोनों ही मौजूद है. इसके रियर कैमरे के साथ डुअल-LED फ्लैश भी दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में f/2.0 अपर्चर और EIS के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिय गया है.

Advertisement

Vivo X21 UD के कैमरे में क्या है?

यहां भी डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. इसके साथ में LED फ्लैश भी दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद है. इसके कैमरे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड फीचर्स भी दिए गए हैं.

अनलॉक फीचर

Vivo X21 UD में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ फेस अनलॉक भी है जो सटीक है और सेंसर की वजह से अंधेरे में भी आसानी से अनलॉक होता है.

OnePlus 6 के रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर है और इसमें भी फेस अनलॉक फीचर दिया गया है. अंधेरे में यह भी सही काम करता है.

USB

OnePlus 6 में यूएसबी टाइप सी के साथ डैश चार्जिंग का सपोर्ट है जो काफी फास्ट है, जबकि Vivo X21 में USB 2.0 है और यह इसकी एक कमी कही जा सकती है. इस प्राइस रेंज में USB 2.0 अजीब है. हालांकि इसमें भी फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है और यह तेजी से चार्ज होता है.

डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी

फ्रंट से दोनों ही स्मार्टफोन्स देखने में एक जैसे ही लगते हैं. नॉच का साइज भी एक जैसा ही है और बिल्ड क्वॉलिटी भी एक तरह की ही है. रियर पैनल भी दोनों का सॉलिड है और एक दूसरे से कम नहीं है. हालांकि OnePlus 6 कई अलग अलग वेरिएंट के साथ आता है.

Advertisement

डिस्प्ले

OnePlus 6 में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ और 19:9 रेश्यो स्क्रीन के साथ 6.28 इंच फुल-HD+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है.

Vivo X21 में 19:9 रेश्यो के साथ 2280x1080 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 6.28-इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है.

कीमत

Vivo X21 की कीमत 35,990 रुपये है और यह सिर्फ एक वेरिएंट में ही है.

OnePlus 6 की शुरुआती कीमत 34,990 रुपये है. इसमें 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी मिलती है.

जल्द ही हम दोनों स्मार्टफोन्स के रिव्यू जारी करेंगे जहां आप इनके परफॉर्मेंस के बारे में जानेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement