Advertisement

Vivo Y53i भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

चीनी स्मार्टफोन निर्माता Vivo का एक नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन का नाम Vivo Y53i है, ये पिछले साल लॉन्च हुए Vivo Y53 का ही अपग्रेडेड वर्जन है. भारत में इसकी कीमत 7,990 रुपये रखी गई है. ग्राहक फिलहाल इसे ऑफलाइन चैनलों पर ही खरीद पाएंगे. कंपनी की ओर से इसके ऑनलाइन उपलब्ध होने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.  

Vivo Y53i Vivo Y53i
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

चीनी स्मार्टफोन निर्माता Vivo का एक नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन का नाम Vivo Y53i है, ये पिछले साल लॉन्च हुए Vivo Y53 का ही अपग्रेडेड वर्जन है. भारत में इसकी कीमत 7,990 रुपये रखी गई है. ग्राहक फिलहाल इसे ऑफलाइन चैनलों पर ही खरीद पाएंगे. कंपनी की ओर से इसके ऑनलाइन उपलब्ध होने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.  

Advertisement

इस स्मार्टफोन में 5-इंच (540x960 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. वहीं सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 2500mAh की है. इसकी बॉडी प्लास्टिक की है और इस फोन का वजन 137 ग्राम है. साथ ही इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS और एक माइक्रो USB पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है. लॉन्च की जानकारी मुंबई बेस्ड रिटेलर महेश टेलीकॉम ने ट्वीट कर दी है. कीमत के लिहाज से इस स्मार्टफोन का भारतीय बाजार में मुकाबला Xiaomi Redmi 5 और Tenor E जैसे स्मार्टफोन्स से रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement