Advertisement

ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Vivo Y5s लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Vivo ने बिना किसी शोर शराबे के अपने घरेलू मार्केट में एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. ये नया स्मार्टफोन Vivo Y5s है.

Vivo Y5s Vivo Y5s
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

  • Vivo Y5s की बैटरी 5,000mAh की है
  • इस स्मार्टफोन में Helio P65 प्रोसेसर है

Vivo ने बिना किसी शोर शराबे के अपने घरेलू मार्केट में एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. ये नया स्मार्टफोन Vivo Y5s है. ये फोन लगभग Vivo Y19 जैसा ही है, जिसे हाल ही में थाईलैंड में पेश किया गया था. साथ ही Vivo Y5s के लगभग सारे स्पेसिफिकेशन्स Vivo U3 की तरह हैं, जिसे पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था. Vivo Y5s और Vivo U3 में अंतर केवल प्रोसेसर का ही है. Y5s में MediaTek का Helio P65 प्रोसेसर दिया गया है वहीं Vivo U3 क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ आता है.

Advertisement

Vivo Y5s की कीमत CNY 1,498 (लगभग 15,000 रुपये) है. ये कीमत सिंगल 6GB + 128GB वेरिएंट की है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन ग्रेडिएंट फिनिशिंग के साथ ब्लू, ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. उम्मीद है कि इसे आने वाले दिनों में सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. फिलहाल चीन से बाहर इसकी लॉन्चिंग के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं मिली है.

Vivo Y5s के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड FunTouch OS 9.2 पर चलता है. इसमें 6.53-इंच फुल-HD+  (1,080x2,340 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6GB तक रैम और Mali-G52 GPU के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P65 प्रोसेसर मौजूद है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है, जिसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है.

फोटोग्राफी के लिए Vivo Y5s के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 16MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा मौजूद है. यहां सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा फ्रंट में दिया गया है. यहां फिंगरप्रिंट सेंसर रियर में उपलब्ध कराया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB तक है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement