Advertisement

Vivo के दो स्मार्टफोन्स हुए सस्ते, नई कीमत 11,990 रुपये से शुरू

Vivo Y93 Vivo Y95 भारत में वीवो के इन दो स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती की गई है. यहां जानें इनके फीचर्स और नई कीमत.

Vivo Y93 Vivo Y93
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

भारत में Vivo Y93 और Y95 की कीमत भारत में कम कर दी गई है. कंपनी ने शुक्रवार को जानकारी दी कि Y93 3GB रैम वेरिएंट, Y93 4GB रैम वेरिएंट और Y95 की कीमत घटा दी गई है. नई कीमतें फिलहाल ऑनलाइन रिटेलर्स पर नजर नहीं आ रही हैं, वहीं कुछ ऑफलाइन रिटेलर्स ने नई कीमतें लागू कर दी हैं. दोनों ही स्मार्टफोन्स को भारत में पिछले साल लॉन्च किया गया था. इनमें एंड्रॉयड 8.1 ओरियो और वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच मिलता है.

Advertisement

गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के मुताबिक Vivo Y93 के 3GB + 64GB की कीमत अब 12,990 रुपये की जगह 11,990 रुपये हो गई है. वहीं 4GB + 32GB वेरिएंट की कीमत अब 13,990 रुपये की जगह 12,990 रुपये हो गई है. दूसरी तरफ Vivo Y95 की कीमत अब 15,990 रुपये की जगह 14,990 रुपये हो गई है. ये स्मार्टफोन केवल 4GB + 64GB वाले वेरिएंट में ही आता है. ऑनलाइन रिटेलर्स पर नई कीमत नजर नहीं आ रही है, लेकिन मुंबई बेस्ड रिटेलर महेश टेलीकॉम ने जानकारी दी है कि ये स्मार्टफोन्स बदली हुई कीमतों में उपलब्ध हैं.

याद के तौर पर बता दें Y93 को वीवो ने पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया था. ये डिवाइस एंड्रॉयड 8.1 Oreo बेस्ड FunTouch OS 4.5 UI पर चलता है. इसमें 19:9 रेश्यो के साथ 6.2-इंच HD+ (720x1580 पिक्सल) Halo फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P22 प्रोसेसर मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है वहीं सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है. इसकी बैटरी 4,030mAh की है.

Advertisement

दूसरी तरफ Vivo Y95 की बात करें तो इसे भारत में पिछले नवंबर में लॉन्च किया गया था. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड Funtouch OS 4.5 UI पर चलता है. इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर के साथ 6.22-इंच HD+ (720x1520 पिक्सल) फुल-इनसेल Halo फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के भी रियर में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है. यहां एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का है तो वहीं दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इसकी बैटरी 4,030mAh की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement