Advertisement

भारत में कल लॉन्च होगा Vivo Z1 Pro, पढ़ें क्या होगा खास

Vivo Z1 Pro कल भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन मे पंचहोल डिस्प्ले यानी सेल्फी कैमरा डिस्प्ले में ही होगा. 

Vivo Z1 Pro Vivo Z1 Pro
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर वीवो भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. Vivo Z1 Pro भरत में 3 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दी जाने वाली 5,000mAh की बैटरी होगी. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा.

Vivo Z1 Pro के लिए कंपनी दिल्ली में लॉन्च इवेंट आजित किया है जिसकी शुरुआत 11.30 बजे से होगी. इसे लाइव स्ट्रीमिंग भी किया जाएगा जिसे आप ऑनलाइन देख सकते हैं.  

Advertisement

Vivo Z1 Pro में 10nm प्रॉसेस पर बना Qualcomm Snapdragon 712  प्रॉसेसर दिया जाएगा जो ऑक्टाकोर है. हाल ही में ई-कॉमर्स वेबसाइट ने इसके लिए डेडिकेटेड पेज तैयार किया था और मुमकिन है इसे शुरुआत में ऑनलाइन चैनल्स पर ही बेचा जाएगा. 

वीवो के टीजर के मुताबिक इस स्मार्टफोन में पंच होल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा जो 32 मेगापिक्सल का है. इस स्मार्टफोन की बिक्री लॉन्च के बाद से शुरू हो सकती है और 3 जुलाई से इसे खरीदा जा सकता है. बताया जा रहा है कि Vivo Z1 Pro चीनी वेरिएंट Vivo 25x से मिलता जुलता ही होगा.

कीमत की बात करें तो चीन में Vivo Z5x की शुरुआती कीमत 1398 युआन (लगभग 14,400 रुपये) है. ये कीमत शुरुआती वेरिएंट के लिए है जिसमें 4GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. भारत में इसके कितने वेरिएंट्स लॉन्च होंगे फिलहाल ये साफ नहीं है.

Advertisement
Vivo Z1 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का इन डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. इसके साथ ही जैसा हमने आपको ऊपर बताया है इसमें Snapdragon 712 प्रॉसेसर होगा. इसके साथ ही इसमें Snapdragon  X15 LTE मोडेम दिया जाएगा जो ये एन्श्योर करेगा कि 800mbps की डाउनलोड स्पीड मिले. यह स्मार्टफोन फास्ट चार्ज भी सपोर्ट करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement