Advertisement

Vivo Z1 Pro अब ओपन सेल में, 15 हजार की रेंज में अच्छा स्मार्टफोन

वीवो के Z1 Pro स्मार्टफोन को ओपन सेल में उपलब्ध करा दिया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 14,990 रुपये रखी गई है.

Vivo Z1 Pro Vivo Z1 Pro
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

Vivo के नए मिड-रेंज स्मार्टफोन Z1 Pro को लॉन्च के बाद से अब तक फ्लैश सेल में उपलब्ध कराया जा रहा था. हालांकि अब कंपनी ने इसे ओपन सेल में उपलब्ध कराया है. Z1 Pro को भारत में इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. लॉन्चिंग के बाद से ही इसे समय-समय पर फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया ई-स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाता रहा है.

Advertisement

अब इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया ई-स्टोर पर ओपन सेल में उपलब्ध कराया गया है. यानी फिलहाल ये स्मार्टफोन दोनों ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर 24x7 बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा. इसे खरीदने के लिए ग्राहकों को फ्लैश सेल का इंतजार नहीं करना होगा. फिलहाल ये साफ नहीं है कि कब तक इस स्मार्टफोन की बिक्री ओपन सेल में होगी.

आपको बता दें 15 हजार रुपये के बजट में Z1 Pro बेस्ट स्मार्टफोन्स में से एक है. इसमें पंच-होल डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा सेटअप,  5,000mAh की बड़ी बैटरी और स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर मिलता है. कंपनी ने भारत में इसकी शुरुआती कीमत 14,990 रुपये रखी है. ये कीमत इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं 6GB + 64GB और 6GB + 128GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 16,990 रुपये और 17,990 रुपये रखी गई है.

Advertisement

इसकी कीमत में Z1 Pro का खासतौर पर मुकाबला  Realme 3 Pro और Redmi Note 7 Pro जैसे बेहतरीन स्मार्टफोन्स से है. ग्राहक फ्लिपकार्ट और वीवो की वेबसाइट से इस स्मार्टफोन को सॉनिक ब्लैक और सॉनिक ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

Z1 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.53-इंच FHD+ (2340x1080) डिस्प्ले, एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड Funtouch 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम, Adreno 616 GPU के साथ 10nm प्रोसेस बेस्ड क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर, 5000mAh की बड़ी बैटरी, रियर में 16MP + 8MP + 2MP के तीन कैमरे और 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement