Advertisement

इराक से 39 भारतीयों के पार्थिव शरीर लाने में लगेंगे 10-11 दिनः वीके सिंह

उन्होंने कहा, 'हम खुद यहां से इराक जा रहे हैं और एयरफोर्स के विमान के जरिए 39 भारतीयों के पार्थिव शरीर को लेकर आएंगे. इराक में मारे गए 39 भारतीयों के परिजनों को उनके पार्थिव शरीर को सौंपा जाएगा.

विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह (फाइल फोटो) विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह (फाइल फोटो)
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने 39 भारतीयों को ढूंढने में जो मशक्कत की है वो काबिलेतारीफ है, हालांकि जिनकी तलाश में उन्होंने यह सब कुछ किया वो अब हमारे बीच नहीं हैं. आज तक से खास बातचीत में जनरल वीके सिंह ने कहा कि वह इराक की उन सारी एजेंसियों से संपर्क में थे जिनके जरिए उनको लग सकता था कि हमारे देश के 39 भारतीय मिल सकते हैं.

Advertisement

उन्होंने बताया कि इसके लिए हमने साइंटिफिक तौर पर डीप पेनीट्रेटिंग रडार का सहारा लिया. वहीं इराकी एजेंसियों ने हमारी पूरी मदद की है. उन्होंने बताया कि 39 भारतीयों के पार्थिव शरीर को लाने की प्रक्रिया में 10 से 11 दिन लगेंगे.

उन्होंने कहा, 'हम खुद यहां से इराक जा रहे हैं और एयरफोर्स के विमान के जरिए 39 भारतीयों के पार्थिव शरीर को लेकर आएंगे. इराक में मारे गए 39 भारतीयों के परिजनों को उनके पार्थिव शरीर को सौंपा जाएगा. सबसे पहले एयरफोर्स का विमान अमृतसर उतरेगा क्योंकि ज्यादातर लोग पंजाब और हिमाचल प्रदेश के हैं, इसलिए उनके परिवार वालों से मिलकर उनके पार्थिव शरीर को सौंप दिया जाएगा.'

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्ष इसको लेकर सवाल उठा रहा है, लेकिन ऐसे नाजुक मौके पर विपक्ष को कम से कम सुषमा स्वराज जब सदन में बोल रही थी तो उनको बोलने देना चाहिए था. विपक्ष ने तो यह भी नहीं समझा कि 2 मिनट की खातिर देश के इन नौजवानों के लिए मौन रखा जाए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement