
अगर आप वोडाफोन सब्सक्राइबर्स हैं तो आपने डेटा पैक, टॉक टाइम पैक और अनलिमिटेड पैक के बारे में सुना होगा. हालांकि संभावना कम ही है कि आपने 'ऑलराउंडर पैक्स' के बारे में सुना हो. आपको बता दें वोडाफोन के ऑलराउंडर पैक्स ग्राहकों की ऑलराउंड जरूरत के लिए बनाए गए हैं. इसमें डेटा, कॉलिंग और टॉक टाइम के फायदे दिए जाते हैं. ऐसे में यहां हम आपको वोडाफोन के 100 रुपये के अंदर मिलने वाले ऑलाराउंडर प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जिनसे आपको डेटा और कॉलिंग के साथ ही वैलिडिटी बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.
वोडाफोन के 50 रुपये के अंदर मिलने वाले ऑल राउंडर पैक्स
वोडाफोन का ऐसा पहला पैक 15 रुपये का है. इस प्लान में डेटा के फायदे नहीं मिलते बल्कि इसमें 30p/मिनट की दर से सारे लोकल, नेशनल और रोमिंग कॉल मिलेंगे. इस प्लान की वैलिडिटी 3 दिनों की है. दूसरे ऑलराउंडर पैक की बात करें तो ये प्लान 29 रुपये का है. इसमें 30p/मिनट की दर से सारे लोकल, नेशनल और रोमिंग कॉल 7 दिनों के लिए दिए जाते हैं. इस प्लान के फायदे 15 रुपये वाले प्लान के जैसे ही हैं, हालांकि वैलिडिटी 7 दिनों की है.
अब इसके बाद 35 रुपये और 39 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो इनमें डेटा के साथ-साथ दूसरे बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं. सबसे पहले 35 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो इसमें 26 रुपये का टॉक टाइम और 100MB डेटा मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. वहीं 39 रुपये वाले प्लान में 30 रुपये का टॉक टाइम और 100MB डेटा दिया जाता है.
इसके अलावा वोडाफोन के पास 45 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी है. इसके तहत कंपनी 45 रुपये का टॉक टाइम, 100MB डेटा और 1p/s लोकल, STD और रोमिंग कॉल देती है. इसमें टॉकटाइम और सर्विस की वैलिडिटी 28 दिनों के लिए मिलेगी.
100 रुपये के अंदर मिलने वाले ऑल राउंडर पैक्स
100 रुपये के अंदर वोडाफोन के 65 रुपये, 69 रुपये और 95 रुपये के प्लान आते हैं. इसमें सबसे पहले 65 रुपये वाले प्लान का नाम आता है, जिसमें 55 रुपये का टॉक टाइम, 200MB डेटा और 60p/मिनट की दर से लोकल और STD कॉल्स मिलते हैं. 69 रुपये वाले प्लान में 150 लोकल और STD मिनट, 250MB डेटा और 100SMS मिलते हैं. अंत में 95 रुपये वाले ऑल राउंडर प्लान की बात करें तो इसमें 60p/मिनट की दर से लोकल और STD कॉल्स, 95 रुपये का टॉक टाइम और 500MB का डेटा मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.