Advertisement

iPhone यूजर्स के लिए Vodafone लाया ये खास पोस्टपेड प्लान

Rs. 649 Red iPhone Forever Plan वोडाफोन ने 649 रुपये का एक रेड iPhone फॉरेवर प्लान पेश उतारा है, जिसमें ग्राहकों को कॉलिंग के साथ 90GB डेटा भी मिलेगा.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

वोडाफोन इंडिया ने 649 रुपये का एक रेड iPhone फॉरेवर प्लान पेश किया है. इस प्लान में ग्राहकों को 90GB डेटा मिलेगा. साथ ही इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और डेटा रोलओवर की फैसिलिटी भी मिलेगी. 649 रुपये वाला वोडाफोन रेड आईफोन फॉरेवर पोस्टपेड प्लान में आईफोन फॉरेवर इनिशिएटिव के साथ पेश किया गया है. इसके तहत iPhone यूजर्स को रिप्लेसमेंट, रिपेयर और अपग्रेड की सुविधा भी मिलेगी. आइडिया के यूजर्स भी नए निरवाना 649 पोस्टपेड प्लान के साथ iPhone फॉरेवर प्रोग्राम का लाभ उठा सकते हैं. इस प्रोग्राम का लाभ iPhone 5s या उससे ऊपर का मॉडल यूज करने वाले ग्राहक उठा सकते हैं. ये प्रोग्राम एक्सिडेंटल फिजिकल डैमेज को भी कवर करता है.

Advertisement

इस प्लान में दिए जा रहे फायदों की बात करें तो वोडाफोन की वेबसाइट के मुताबिक, 649 वोडाफोन रेड आईफोन फॉरेवर प्लान में ग्राहकों को प्रतिमहीने 90GB डेटा मिलेगा. साथ ही 200GB तक डेटा रोलओवर की फैसिलिटी भी मिलेगी. इसके अलावा इस नए पोस्टपेड प्लान में अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स का भी फायदा मिलेगा. इन सबके साथ ही ग्राहकों को अमेजन प्राइम और वोडाफोन प्ले का भी ऐक्सेस भी ग्राहकों के हिस्से में आएगा.   

हालांकि 649 रुपये वाले रेड पोस्टपेड प्लान की खास बात ये है कि इसमें iPhone फॉरेवर प्रोग्राम को भी बंडल किया गया है. इस प्रोग्राम के तहत 18 महीने के अंदर खरीदे गए iPhone मॉडलों पर रिपेयर और रिप्लेसमेंट दिया जाएगा. इसके लिए हैंडलिंग फीस 2,000 रुपये रहेगी (GST शामिल नहीं). साथ ही यहां ग्राहक अपग्रेड सर्विस का भी लाभ उठा सकते हैं.

Advertisement

iPhone फॉरेवर प्रोग्राम का लाभ आइडिया के ग्राहक भी उठा सकते हैं. इसके लिए ग्राहकों को 649 रुपये वाला निरवाना प्लान लेना होगा. इस प्लान में भी 90GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स दिए जाते हैं. हालांकि आइडिया निरवाना पोस्टपेड प्लान में 649 रुपये वाले वोडाफोन रेड iPhone फॉरेवर प्लान में दिए जा रहे सारे फायदे जैसे अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन और वोडाफोन प्ले का ऐक्सेस नहीं मिलेगा. ग्राहकों को इस प्रोग्राम को ऐक्टिवेट करने के लिए अपने डिवाइस में iPhone Forever ऐप को डाउनलोड करना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement