Advertisement

Vodafone पोस्टेपेड यूजर्स को मिल रहा है 24GB फ्री 4G डेटा

एयरटेल के बाद अब वोडाफोन ने भी अपने कस्टमर्स को फ्री 4जी डेटा देना शुरू किया है. हालांकि एयरटेल 30GB डेटा देता है, लेकिन वोडाफोन ने 24GB 4G डेटा देना शुरू किया है. इसे ऐक्टिवेट कैसे करें ये जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें..

वोडाफोन का नया प्लान वोडाफोन का नया प्लान
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

हाल ही में एयरटेल ने सरप्राइज ऑफर के तहत अपने पोस्टपेड कस्टमर्स को तीन महीने के लिए 30GB 4G डेटा देना शुरू किया है. अब वोडाफोन ने भी अपने पोस्टपेड कस्टमर्स को 24GB डेटा देना शुरू किया है. इस डेटा की वैलिडिटी 3 महीने की है और हर महीने इसमें से 8GB डेटा यूज किया जा सकता है. वोडाफोन के नोटिफिकेशन में इसे Vodafone Delights बताया जा रहा है.

Advertisement

हालांकि जब हमने 3G हैंडसेट में इसे चेक किया तो हमें सिर्फ 9GB ही फ्री डेटा मिला और इस ऑफर में कहा गया है कि हर महीने इसमें से 3GB डेटा यूज कर सकते हैं.

ऐसे करें इस डेटा को ऐक्टिवेट
इसके लिए अपने स्मार्टफोन माय वोडाफोन ऐप डाउनलोड करके अपने वोडाफोन नंबर से रजिस्टर करें. अगर अकाउंट नहीं है तो बना लें. ऐप ओपन करते ही आपको नीचे लेफ्ट साइड में ऑफर ऑप्शन दिखेगा. यहां क्लिक करें. अगर आपको यह ऑफर मिला है तो यहां 24GB FREE Data for you लिखा है. इसपर क्लिक करके आप फ्री डेटा ऐक्टिवेट कर सकते हैं.


ये है 4G (iOS)

एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स वोडाफोन ऐप के राइट साइड तीन डॉट वाले आइकन पर क्लिक करके लिस्ट में से ऑफर्स पर क्लिक करें. यहां वोडाफोन डिलाइट ऑफर मिलेगा जिसे आप ऐक्टिवेट कर सकते हैं.

Advertisement

ये है 3G (Android)

हालांकि इस ऑफर में Only for you लिखा है, इसलिए यह साफ नहीं है कि ये ऑफर सिर्फ चुनिंदा पोस्टपेड यूजर्स के लिए ही है या सभी के लिए है. एयरटेल की बात करें तो 30GB डेटा सभी पोस्टेपेड यूजर्स को दिया गया है जिसके बारे में कंपनी ने आधिकारिक ऐलान भी किया था. लेकिन अभी तक वोडाफोन से इस ऑफर के बारे में कुछ खास नहीं कहा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement