Advertisement

AGR इफेक्ट: बढ़ता जा रहा वोडा-आइडिया का घाटा, शेयर भी हुआ धड़ाम

चालू वित्त वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में वोडाफोन आइडिया का शुद्ध घाटा बढ़कर 25,460 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

वोडाफोन आइडिया का शुद्ध घाटा बढ़कर 25,460 करोड़ रुपये वोडाफोन आइडिया का शुद्ध घाटा बढ़कर 25,460 करोड़ रुपये
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

  • वोडाफोन आइडिया को एक बार फिर घाटा हुआ
  • शुद्ध घाटा बढ़कर 25460 करोड़ रुपये पहुंच गया

देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया को एक बार फिर घाटा हुआ है. चालू वित्त वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में वोडाफोन आइडिया का शुद्ध घाटा बढ़कर 25,460 करोड़ रुपये पहुंच गया है. इस खबर की वजह से शुक्रवार को कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर भी धड़ाम हो गए. शुरुआती कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है.

Advertisement

कितना हुआ है घाटा

वोडाफोन आइडिया ने बताया कि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 4,874 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. वहीं, कंपनी की आय में भी गिरावट आई है और यह घटकर 10,659.3 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले इसी तिमाही में आय 11,269.9 करोड़ रुपये थी.

क्या है घाटे की वजह

दरअसल, वोडाफोन आइडिया को जून तिमाही में एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाया के मद में 19,440.5 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान करना पड़ा. आपको बता दें कि देश की दिग्‍गज टेलीकॉम कंपनियों से सरकार ने एजीआर बकाये की मांग की है. ये बकाया संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग (DoT) का है. एजीआर में मुख्य तौर पर यूजेज और लाइसेंसिग फीस शामिल होते हैं.

ये पढ़ें—15 साल में 50 हजार करोड़ चुकाना चाहती हैं Voda-Idea, सरकार से मांगी मोहलत

Advertisement

इस बकाये का सबसे बड़ा दबाव वोडाफोन-आइडिया पर है. वोडाफोन आइडिया को 50 हजार करोड़ से ज्यादा की रकम देनी थी, इसमें से कुछ रुपये का भुगतान किया जा चुका है.

कोरोना का भी असर

वोडाफोन आइडिया ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए ‘लॉकडाउन’ का भी पहली तिमाही के वित्तीय परिणाम पर असर पड़ा है. वोडाफोन आइडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवीन्द्र टक्कर ने कहा कि लॉकडाउन के कारण स्टोर बंद होने से फोन रिचार्ज उपलब्धता और आर्थिक नरमी से ग्राहकों के रिचार्ज कराने की क्षमता पर असर पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement