Advertisement

त्योहारों के मौके पर Vodafone ने पेश किया 51 रुपये वाला खास ऑफर

वोडाफोन ने दिल्ली-एनसीआर में अपने प्री-पेड ग्राहकों के लिए 'रोम लाइक होम पैक' पेश किया है. इसके तहत 51 रुपये से रिचार्ज करने पर भारत के किसी भी जगह पर रोमिंग के दौरान होम टैरिफ के फायदे मिलेंगे.

Vodafone ने पेश किया ये ऑफर Vodafone ने पेश किया ये ऑफर
साकेत सिंह बघेल/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST

वोडाफोन ने दिल्ली-एनसीआर में अपने प्री-पेड ग्राहकों के लिए 'रोम लाइक होम पैक' पेश किया है. इसके तहत 51 रुपये से रिचार्ज करने पर भारत के किसी भी जगह पर रोमिंग के दौरान होम टैरिफ के फायदे मिलेंगे. कंपनी की ओर से जारी एक बयान में दिल्ली-एनसीआर के बिजनेस प्रमुख आलोक वर्मा ने कहा, 'आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए हम अपने प्री-पेड ग्राहकों के लिए रोमिंग पैक का खास तोहफा लेकर आए हैं.

Advertisement

इसके तहत कॉल दरें बेहद किफायती हो जाएंगी. ग्राहक अपने होम टैरिफ पर कॉल कर सकेंगे, जिससे उनके त्योहारों का आनंद कई गुना बढ़ जाएगा. बयान के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 51 रुपये का यह पैक वोडाफोन के सभी 296 स्टोर्स, मिनी स्टोर्स और 40,000 मल्टी ब्रांड आउटलेट्स पर उपलब्ध है.

इसके अलावा कुछ दिन पहले ही वोडाफोन इंडिया ने हैंडसैट कंपनी Lava का फीचर फोन खरीदने पर 900 रुपये तक का कैशबैक देने ऑफर निकाला था. दोनों कंपनियों ने इस पेशकश के लिए हाथ मिलाया है. इस पेशकश के तहत लावा के फीचर फोन का इस्तेमाल करने पर वोडाफोन के उपभोक्ता हर महीने न्यूनतम 100 रुपये के रिचार्ज पर 18 महीने तक 50 रुपये प्रत्येक का कैशबैक पा सकते हैं. ये ऑफर ग्राहकों के लिए 31 अक्टूबर 2017 तक वैलिड रहेगा.

Advertisement

कंपनी का कहना है कि इस तरह उसके ग्राहकों को कुल 900 रुपये का कैशबैक मिलेगा और ज्यादातर मामलों में नये मोबाइल की लागत इससे निकल जाएगी. यह पेशकश वोडाफोन के मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए होगी. इसके तहत लावा का नया फीचर फोन खरीदने वाले और वोडाफोन का नया प्रीपेड नंबर लेने वाले को यह पेशकश मिलेगी, वहीं पहले ही लावा के फीचर फोन का इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों को वोडाफोन का नया सिम खरीदने पर इसका लाभ मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement