Advertisement

Vodafone लाया 399 रुपये वाला नया प्लान, मिलेगा ये सब कुछ

Vodafone ने बुधवार को पोस्टपेड ग्राहकों के लिए नया रेड टूगेदर फीचर लॉन्च किया. इस नए फीचर का फायदा फैमिली जैसे ग्रुप को मिलेगा और ग्रुप के कुल रेंटल कीमत पर 20 प्रतिशत तक की बचत होगी. इसके साथ ही ग्राहकों को 20GB अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा. रेड टुगेदर एक ऐसा फीचर है जिसके जरिए एक सिंगल बिल में ही ग्रुप के लिए भुगतान किया जा सकता है.

Vodafone ने पेश किया ये ऑफर Vodafone ने पेश किया ये ऑफर
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

Vodafone ने बुधवार को पोस्टपेड ग्राहकों के लिए नया रेड टूगेदर फीचर लॉन्च किया. इस नए फीचर का फायदा फैमिली जैसे ग्रुप को मिलेगा और ग्रुप के कुल रेंटल कीमत पर 20 प्रतिशत तक की बचत होगी. इसके साथ ही ग्राहकों को 20GB अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा. रेड टुगेदर एक ऐसा फीचर है जिसके जरिए एक सिंगल बिल में ही ग्रुप के लिए भुगतान किया जा सकता है.

Advertisement

जैसा कि ये फीचर ग्रुप जैसे फैमिली के लिए है, लेकिन इसे परिवार तक सीमित ना करके इस ग्रुप में दोस्तों को भी शामिल कर सकते हैं. या इस फीचर के तहत अपने कई मल्टीपल डिवाइस को भी एक ग्रुप के तौर पर बना सकते हैं. इच्छुक ग्राहक किसी भी नए रेड पोस्टपेड प्लान पर वोडाफोन के रेड टुगेदर के लिए अप्लाई कर सकते हैं. रेड बेसिक प्लान की शुरुआत 399 रुपये से होती है.

कंपनी का कहना है कि इस प्लान का फायदा फिलहाल आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, जम्मू और कश्मीर और हिमाचल प्रदेश सर्किल के ग्राहक नहीं उठा पाएंगे. वोडाफोन रेड बेसिक प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, STD, नेशनल रोमिंग में फ्री इनकमिंग, 10GB डेटा और डेटा रोल ओवर (मैक्जिमम 200GB बिना यूज किया हुआ डेटा आगे बढ़ाना) मिलेगा.

Advertisement

इससे पहेल वोडाफोन ने दिल्ली-एनसीआर के प्री-पेड ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड कॉल और डेटा वाला नया प्लान पेश किया था. वोडाफोन का ये प्लान 199 रुपये का है.

199 रुपये वाले इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल के साथ 1GB डेटा मिलेगा. लोकल और एसटीडी कॉल की लिमिट हर दिन 250 मिनट और हर हफ्ते 1,000 मिनट की होगी. अगर ग्राहक इस सीमा को लांघेंगे तो उन्हें 30 पैसा प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा.

वोडाफोन ने ये भी जानकारी दी है कि 7 दिनों के पीरियड में कोई भी कॉल 300 यूनिक नंबरों से ज्यादा में नहीं किए जा सकते. यदि 300 नंबरों का आंकड़ा पार होता है तो बचे हुए वैलिडिटी के लिए कॉल में 30 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement