Advertisement

करीना को वोग स्टाइल आइकन अवॉर्ड, कहा- तैमूर संग करूंगी सेलिब्रेट

करीना कपूर खान को स्टाइल आइकन ऑफ द ईयर के सम्मान से नवाजा गया. उन्होंने कहा सैफ मेरी जिंदगी के असली वोग पर्सन हैं.

करीना कपूर खान करीना कपूर खान
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

वोग मैगजीन ने शनिवार को मुंबई में वुमन ऑफ द ईयर 2018 का आयोजन किया. इस दौरान करीना कपूर खान को स्टाइल आइकन ऑफ द ईयर के सम्मान से नवाजा गया.

करीना ने इस खुशी को एक वीडियो के जरिए जाहिर किया. उन्होंने कहा- "मैं घर जाकर सबसे अपने अपने बेटे तैमूर को किस करूंगी. मेरे पति सैफ मेरी लाइफ के असली वोग पर्सन हैं." इस वीडियो को करीना कपूर की टीम ने शेयर किया है.

Advertisement

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को भी इस मैगजीन ने विशेष सम्मान से नवाजा है. वोग के  'वुमन्स ऑफ द इयर अवार्ड 2018' के तहत रणबीर को मैन ऑफ द ईयर और आलिया को वोग ईयर यूथ आइकन ऑफ द ईयर चुना गया है.

इस खास कार्यक्रम में फिल्मी जगत के ज्यादातर सितारे मौजूद थे.  करीना कपूर, आलिया भट्ट, राधिका आप्टे, करिश्मा कपूर ने अपने आकर्षक और ग्लैमरस अंदाज से वोग के रेड कारपेट पर जलवा बिखेरा. इस इवेंट में करीना कपूर को मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेस का अवार्ड मिला और इस अवार्ड को बहन करिश्मा कपूर ने दिया.

इस अवॉर्ड शो में आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर और कुणाल कपूर से लेकर करण जौहर तक एक मंच पर नजर आए. सितारों को विभिन्न सम्मानों से नवाजा गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement